Maruti Wagonr का सिंहासन छीनकर इस कार ने मारी बाजी, कीमत सिर्फ ₹6.49 लाख!

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हैचबैक कारों की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी स्विफ्ट, बलेनो, ऑल्टो, टाटा टियागो और हुंडई i20 जैसी कार खूब पॉपुलर है। अगर बीते महीने यानी मई, 2024 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) ने टॉप पोजीशन हासिल किया।

मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने इस दौरान 11.80 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 19,339 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मई, 2023 में मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने कुल 17,346 यूनिट कार की बिक्री की। मारुति सुजुकी स्विफ्ट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.60 लाख रुपये तक जाती है।

बता दें कि लगातार पिछले कुछ महीनों से इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी वैगनआर टॉप पोजीशन पर रहती थी। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से।

31 पर्सेंट से ज्यादा घाट गई बलेनो की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी वैगनआर रही। मारुति वैगनआर ने 10.86 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 14,492 यूनिट कार की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही। मारुति सुजुकी बलेनो ने इस दौरान 31.45 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 12,842 यूनिट कार की बिक्री।

जबकि बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी ऑल्टो रही। मारुति सुजुकी ऑल्टो ने इस दौरान 18.07 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 7,675 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में टाटा टियागो रही। टाटा टियागो ने इस दौरान 27.12 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,927 यूनिट कार की बिक्री की।

दसवें नंबर पर रही मारुति सुजुकी एस-प्रेसो

बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हुंडई i10 रही। हुंडई i10 ने इस दौरान 16.55 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,328 यूनिट कार की बिक्री। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हुंडई i20 रही। हुंडई i20 ने 15.18 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,169 यूनिट कार की बिक्री की।

इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टोयोटा ग्लैंजा रही। टोयोटा ग्लैंजा ने इस दौरान 12.78 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 4,517 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में 3,314 यूनिट कार बेचकर नौवें नंबर पर मारुति सुजुकी सिलेरियो और दसवें नंबर पर 2,227 यूनिट कार बेचकर मारुति सुजुकी एस–प्रेसो रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.