महिंद्रा की इस कार का पुनर्जन्म हुआ असफल, नए फीचर्स और डिज़ाइन के बावजूद बिक्री में भारी गिरावट

महिंद्रा के जुलाई सेल्स ब्रेकअप डेटा में एक कार की कहानी इस बार भी नहीं बदली। हम बात कर रहे हैं कंपनी की मराजो MPV की। इस 7 सीटर कार को पिछले महीने सिर्फ 14 यूनिट ही बिकीं।

खास बात ये है कि कंपनी ने पिछले महीने इस कार की अपनी वेबसाइट से हटा दिया था। हालांकि, उसने सरप्राइज करते हुए इसका नया मॉडल लॉन्च कर दिया।

इस पूरी साल इस कार की सेल्स काफी कमजोर रही है। ऐसे में इसका नया मॉडल आने से ग्राहक भी सरप्राइज हुए हैं। बता दें कि इस साल जनवरी से जुलाई तक इसकी सिर्फ 196 यूनिट ही बिकी हैं।

6 महीने में महिंद्रा मराजो सेल्स
महीना यूनिट
जनवरी 32
फरवरी 51
मार्च 51
अप्रैल 20
मई 16
जून 12
जुलाई 14
टोटल

196

मराजो की इस साल के पहले 7 महीने की सेल्स की बात करें तो जनवरी में 32 यूनिट, फरवरी में 51 यूनिट, मार्च में 51 यूनिट, अप्रैल में 20 यूनिट, मई में 16 यूनिट, जून में 12 यूनिट और जुलाई में सिर्फ 14 यूनिट बिकीं।

इस तरह इन 7 महीने के दौरान इसकी कुल 196 यूनिट बिकीं। कंपनी नेइसकी सेल्स बढ़ाने के लिए लगभग 1 लाख रुपए तक का डिस्काउंट भी दिया है। मराजो को M2, M4+ और M6+ ट्रिम में खरीद सकते हैं।

इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 14,59,400 रुपए है। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा से होता है। महिंद्रा मराजों की नई कीमतों की बात करें तो इसके M2 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है।

यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M2 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसके M4 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,66,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,86,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसके M4 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,74,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,94,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसके M6 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,72,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 16,92,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसके M6 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,80,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 17,00,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

मराजो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

महिंद्रा की इस MPV में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 121 हॉर्सपावर की ताकत और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इस कार के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला), रिमोट की-लेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 17 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर आते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.