बाजार में धूम मचा रही है ये मोटरसाइकिल, 350-450cc सेगमेंट में 34% मार्केट शेयर हासिल कर बनाया नया रिकॉर्ड

भारतीय ग्राहकों के बीच 350cc से 450cc सेगमेंट की बाइक खूब पॉपुलर है। हालांकि, इस सेगमेंट की मोटरसाइकिल बिक्री में रॉयल एनफील्ड का दबदबा पूरी तरह से बरकरार है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जून, 2024 में हुई इस सेगमेंट की बिक्री के टॉप-5 में रॉयल एनफील्ड की ही मोटरसाइकिल रही।

इस दौरान रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (Royal Enfield Classic 350) ने सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने इस दौरान 8.15 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 24,803 मोटरसाइकिल की बिक्री थी। ऐसे में इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का मार्केट शेयर 33.68 पर्सेंट रहा। आइए जानते हैं इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

पांचवें नंबर पर रही रॉयल एनफील्ड हिमालयन

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रही। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने इस दौरान 3.42 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 15,609 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 रही।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ने इस दौरान 22.12 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 9,610 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रॉयल एनफील्ड मेटियॉर 350 रही। रॉयल एनफील्ड मेटियॉर 350 में इस दौरान 17.79 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,085 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रॉयल एनफील्ड हिमालयन रही। रॉयल एनफील्ड हिमालयन ने इस दौरान 5.93 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 3,062 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

घट गई जावा येज्दी की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर बजाज पल्सर 400 रही। बजाज पल्सर 400 ने इस दौरान कुल 2,515 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर ट्रायंफ 400 रही। ट्रायंफ 400 ने इस दौरान कुल 2,135 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर जावा येज्दी रही। जावा येज्दी ने इस दौरान 22.35 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 2,033 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में नौवें नंबर पर होंडा H’Ness 350 रही।

होंडा H’Ness 350 ने इस दौरान 56.19 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,807 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में 1,161 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर होंडा सीबी 350 रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.