मारुति सुजुकी की ये लोकप्रिय कार हुई टैक्स फ्री, हो रही 1 लाख रुपये तक की बचत

Maruti Alto K10 : देश की सबसे सस्ती कार की बात करें तो वहां ऑटो K10 का नाम सबसे ऊपर आता है। यह कंपनी की भी सबसे सस्ती कार है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपए से शुरू होती है।

लेकिन अब यह और भी सस्ते में मिल रही है। कैंटीन स्टोर्स डिपार्मेंट यानी कि सीएसडी में इसकी कीमत काफी कम हो गई है। इस कैंटीन के जरिए देश के जवान हर तरह की चीज खरीद सकते हैं।

यहां पर कर भी बिकती है और अगर कोई जवान यहां से कार खरीदेगा तो उसे 28% टैक्स की बजाय 14% ही टैक्स देना पड़ेगा। इसीलिए उनके लिए यह कार और भी सस्ती हो जाती है।

Maruti Alto K10 मिलेगा भारी छूटजब आप आम आदमी के लिए बनी शोरूम से मारुति अल्टो K10 को खरीदने जाएंगे तो यहां यह आपको ₹400000 में मिलेगी। वहीं अगर आप सीएसडी सही से खरीदेंगे तो यह आपको 35220 में मिल जाएगी।

वहीं इसके वीसी वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5,80,000 रुपए है। जबकि सीएसडी पर इसकी कीमत 481287 रुपए है। यानी कि सीधे आपको 58713 का फायदा होगा। इसीलिए हम इसे टैक्स फ्री के तौर पर भी देख सकते हैं।

बचेंगे इतने पैसेमारुति अल्टो K10 में 1 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके लोअर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 399000 है जो सीएसडी पर 325220 में बिकती है।

वहीं ऑन रोड आते-आते इसकी कीमत 380000 हो जाती है इस हिसाब से भी देखा जाए तो आपकी काफी पैसे बचाने वाले हैं। इसके अलावा इसके मिड वेरिएंट की बात की जाए तो इसकी एक्स शोरूम कीमत 483500 है जो सीएसडी पर चार लाख रुपए में बिकती है।

यहां इसकी ऑन रोड कीमत 464376 होती है। इसके बाद इसके टॉप वैरियंट की एक्स शोरूम कीमत 5.40 लाख है जो सीएसडी पर 4.13 लाख रुपए में बिकती है। सीएसडी पर इसकी ऑन रोड कीमत 4,79,870 है।

इसके अलावा इसके दो और वेरिएंट्स हैं। जींस पर भी काफी ज्यादा पैसे बचाने वाले हैं। आप आज ही इस छोटी कार को अपने जीवन का हिस्सा बन सकते हैं।

क्योंकि इसमें अच्छी परफॉर्मेंस के साथ-साथ बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। यह पेट्रोल के साथ 24 और सीएनजी के साथ 33 किलोमीटर तक का माइलेज दे देती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.