कम कीमत में दमदार SUV: क्रेटा को टक्कर देने वाली इस गाड़ी पर मिल रहा है बड़ा फायदा

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट की डिमांड जबरदस्त रही है। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, महिंद्रा स्कॉर्पियो और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई मिड-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है।

दरअसल, किया अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस पर जुलाई महीने के दौरान बंपर बेनिफिट्स ऑफर कर रही है। बता दें कि इस दौरान किया सेल्टोस (Kia Seltos) खरीदने पर ग्राहकों को 60,000 रुपये तक की बचत होगी। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, यह बेनिफिट्स कंपनी भारत में किया इंडिया की पांचवी सालगिरह के मौके पर दे रही है।

बता दें कि पिछले महीने यानी जून, 2024 में किया सेल्टोस ने 76 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 6,306 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। आइए जानते हैं कि किया सेल्टोस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसा है किया सेल्टोस का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो किया सेल्टोस में ग्राहकों को 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। इसमें पहला 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में 1.5-लीटर का डीजल इंजन है जो 116bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

दूसरी ओर कार में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन भी दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर आउटपुट और 253Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि किया सेल्टोस मौजूदा समय में 10 वेरिएंट और 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

6-एयरबैग से लैस है एसयूवी

दूसरी ओर कार में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, एंबिएंट लाइटिंग, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें भी दी गई है।

इसके अलावा, एसयूवी में सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि भारतीय मार्केट में किया सेल्टोस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.35 लाख रुपये तक जाती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.