TVS Jupiter: अपाचे और राइडर को पछाड़कर बाजार पर कर रहा राज

भारतीय ग्राहकों के बीच टीवीएस के टू-व्हीलर की डिमांड हमेशा रहती है। एक बार फिर टीवीएस ने बीते महीने यानी जून, 2024 में डॉमेस्टिक मार्केट में 8.43 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,55,723 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि टीवीएस जूपिटर बीते महीने कंपनी की टॉप सेलिंग टू-व्हीलर रहा।

इस दौरान टीवीएस जूपिटर ने 12.21 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कल 72,100 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। इस तरह पिछले महीने अकेले टीवीएस जूपिटर का मार्केट शेयर 28.19 पर्सेंट रहा। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जून, 2023 में टीवीएस जुपिटर ने कुल 64,252 यूनिट स्कूटर की बिक्री की थी। आइए जानते हैं इस दौरान टीवीएस के अलग-अलग टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

32 पर्सेंट बढ़ी टीवीएस अपाचे की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस एक्सएल रही। टीवीएस एक्सएल ने इस दौरान 17.10 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 40,397 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 32.12 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 37,162 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टीवीएस राइडर रही। टीवीएस राइडर ने इस दौरान 13 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 29,850 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस Ntorq रहा। टीवीएस Ntorq ने इस दौरान 0.94 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 27,812 यूनिट स्कूटर की बिक्री की।

दसवें नंबर पर रही टीवीएस रोनिन

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर टीवीएस आइक्यूब रहा। टीवीएस आइक्यूब ने इस दौरान 5.17 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,210 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर टीवीएस स्पोर्ट रही। टीवीएस स्पोर्ट ने इस 0.43 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 11,619 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में आठवें नंबर पर टीवीएस रेडियन रही। टीवीएस रेडियन ने इस दौरान 5.28 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 10,274 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस जेस्ट रहा। टीवीएस जेस्ट ने इस दौरान 49.07 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,779 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि 10वें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में 1,814 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर टीवीएस रोनिन रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.