Ultraviolette F77 Mach 2 : 327 किलोमीटर रेंज और स्पोर्टी लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक लांच, कीमत है बस इतनी

Ultravoilette F77 Mach 2 : इस बाइक की खास बात यह है कि यह देखने में पूरी तरह से सपोर्ट लुक प्रदान करती है। वहीं इसमें 323 किलोमीटर की शानदार ड्राइविंग रेंज मिल जाती है। चलिए आज हम आपको इसके कीमत के साथ-साथ इसमें मिलने वाले सभी फीचर्स के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Ultravoilette F77 Mach 2 के Battery

सबसे पहले आपको इसमें मिलने वाले बैट्री पैक के बारे में बताते हैं। दरअसल यह बाहर की बाजार में 7.1 kWh और 10.3 kWh की दो बैट्री पैक वेरिएंट में उपलब्ध है छोटी बैटरी पैक वेरिएंट के साथ 212 KM की रेंज मिलती है। जबकि बड़ी बैट्री पैक के साथ आपको 323 KM की ड्राइविंग रेंज देखने को मिल जाती है।

Ultravoilette F77 Mach 2 के टॉप स्पीड

Ultravoilette F77 Mach 2 इलेक्ट्रिक बाइक में 30 kW की AC Motor का इस्तेमाल किया गया है। यह पावरफुल मोटर 90 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। बड़ी बैट्री पैक और पावरफुल मोटर की बदौलत यह इलेक्ट्रिक बाइक 152 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में पूरी तरह से सक्षम है।

Ultravoilette F77 Mach 2 की कीमत

आपको बता दे कि भारतीय बाजार में उपलब्धियां इलेक्ट्रिक बाइक एक सपोर्ट सेगमेंट में आने वाले इलेक्ट्रिक बाइक है जिसमें कई आधुनिक और एडवांस्ड फीचर्स भी मिल जाते हैं। कीमत की बात की जाए तो यह बाइक आज के समय में 2.99 लाख रुपए की कीमत से शुरू होती है। हालांकि आप इस इलेक्ट्रिक बाइक को फाइनेंस पर भी आसानी से खरीद सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.