UPI पेमेंट लिमिट बढ़ी! RBI ने दी बड़ी राहत, अब 5 लाख तक कर सकेंगे पेमेंट, जानें फायदे

दरअसल, आरबीआई ने यूपीआई ट्रांजैक्शन की लिमिट में 5 गुना बढ़ोतरी करते हुए इसे 5 लाख रुपये तक बढ़ा दिया है, जो खास तौर पर आपके लिए अच्छे रहेंगे। आपको बता दें कि इसमें चेक क्लियरेंस का(Reserve bank of india) समय घटाने जैसे ऐलान कर दिए है। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से।

4 लाख रुपये की बढ़ोतरी 

आरबीआई ने स्पेशल टैक्स पेमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है। अब हर ट्राजेंक्शन पर अब यूपीआई के जरिए 5 लाख रुपये तक भेजे जा सकेंगे। फिलहाल अभी तो यूपीआई के जरिए टैक्स पेमेंट की लिमिट 1 लाख रुपये प्रति ट्रांजेक्शन है।

इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति (UPI Limit Increased for Tax Payments)ट्रांजेक्शन करने से आपको यूपीआई के जरिए बड़े पेमेंट करने में समय की भी बचत होगी।

एमपीसी ने की मांग स्वीकार 

आरबीआई गवर्नर ने कहा कि कुछ खास हाई वैल्यू ट्रांजेक्शन के लिए यूपीआई की लिमिट (UPI Transaction Limit kitni badhi hai)बढ़ाई गई है। यूपीआई के जरिए टैक्स पेमेंट लिमिट 1 लाख रुपये है जिसे बढ़ाने की मांग की (tax payments UPI Limit Increased)जा रही थी और अब इस मांग को एमपीसी ने स्वीकार किया है।

यूपीआई से पेमेंट के एक और बड़ा फैसला

आपको बता दें कि आरबीआई ने यूपीआई के जरिए डेलिगेटेड पेमेंट्स की फैसिलिटी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसके तहत प्राइमरी यूजर को दुसरे यूजर के पास यूपीआई ट्रांजेक्शन (tax payments )करने में आसानी होगी।

अब एक तय लिमिट तक का ट्रांजेक्शन यूपीआई(UPI Transaction) से हो सकता है और दुसरे यूजर को अब इसके लिए दुसरा अकाउंट खोलने की भी जरूरत नहीं हैं।

यूपीआई का यूज

यूपीआई का यूज अब हमारे देश में करोड़ो लोग कर रहे हैं। इसके जरिए बड़ी आसानी से क्यूआर स्कैन करके या (UPI Limit Increased) केवल फोन नंबर के जरिए लोग जगह-जगह पेमेंट करपा रहे हैं।

केवल स्कैनर या मोबाइल नंबर ही नहीं यूपीआई आईडी के जरिए भी बेहद आसानी से पैसा भेजा या मंगाया जा सकता है। ऐसे में टैक्स पेमेंट के ट्रांजेक्शन की पेमेंट लिमिट बढ़ाने का फैसला आम लोगों के लिए राहत बन सकता हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.