Volkswagen Virtus: भारत का सबसे ज्यादा निर्यात होने वाला कार, बलेनो को पछाड़ा, एक्सपोर्ट में बनी नंबर 1

Volkswagen Virtus : भारतीय ग्राहकों के बीच बिकने वाले कारों को विदेश में एक्सपोर्ट भी किया जाता है। हालांकि, कई बार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों को विदेश में उतने ग्राहक नहीं मिल पाते हैं। बता दें कि बीते महीने यानी जून, 2024 में भारत से होने वाले कार एक्सपोर्ट का डेटा रिलीज हो गया है।

न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, पिछले महीने एक्सपोर्ट के मामले में फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) टॉप पर रही। फॉक्सवैगन वर्टस ने बीते महीने 191.10 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 6,349 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।

जबकि जून, 2023 में यह आंकड़ा सिर्फ 2,181 यूनिट था। इस तरह एक्सपोर्ट के मामले में फॉक्सवैगन वर्टस का मार्केट शेयर 8.32 पर्सेंट रहा। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाले कारों के बारे में विस्तार से।

पांचवें नंबर पर रही मारुति बलेनो

एक्सपोर्ट के मामले में दूसरे नंबर पर निसान सनी रही। निसान सनी ने इस दौरान 110.36 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,970 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि तीसरे नंबर पर एक्सपोर्ट के मामले में हुंडई वरना रही।

हुंडई वरना ने इस दौरान 3.87 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,416 यूनिट कार का एक्सपोर्ट किया। इसके अलावा, एक्सपोर्ट के मामले में चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रही।

मारुति फ्रोंक्स ने इस दौरान 826.98 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,154 यूनिट कार एक्सपोर्ट किया। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर मारुति सुजुकी बलेनो रही।

मारुति सुजुकी बलेनो ने इस दौरान 47.04 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,645 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।

दसवें नंबर पर रही फॉक्सवैगन टाइगुन

एक्सपोर्ट के मामले में छठे नंबर पर मारुति सुजुकी डिजायर रही। मारुति डिजायर ने इस दौरान 72.61 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,576 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया। जबकि सातवें नंबर पर इस लिस्ट में 4,121 यूनिट एक्सपोर्ट के साथ मारुति सुजुकी जिम्नी रही।

जबकि एक्सपोर्ट के मामले में आठवें नंबर पर 4,108 यूनिट कार का एक्सपोर्ट करके होंडा एलीवेट रही। दूसरी ओर एक्सपोर्ट के मामले में नौवें नंबर पर हुंडई ग्रैंड i10 रही। हुंडई ग्रैंड i10 ने इस दौरान 5.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,704 यूनिट कार का एक्सपोर्ट किया।

इसके अलावा, एक्सपोर्ट के मामले में दसवें नंबर पर फॉक्सवैगन टाइगुन रही। फॉक्सवैगन टाइगुन ने इस दौरान 308.64 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,122 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.