Warivo CRX Electric Scooter : 90km रेंज वाला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, जानिये कीमत और फीचर्स

दरअसल वरीवो मोटर इंडिया (Warivo Motor India) ने अपना पहला हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर CRX को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। भारतीय ग्राहकों को Warivo CRX 5 शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

बता दें कि कंपनी ने वरीवो सीआरएक्स को मॉडर्न टेक्नोलॉजी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ 79,999 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। आइए जानते हैं लॉन्च हुए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स, रेंज और बैटरी के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

वरीवो सीआरएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर में 42 लीटर का बूट स्पेस, टाइप-C मोबाइल चार्जिंग पॉइंट और 150 किलोग्राम की हाई लोडिंग कैपेसिटी शामिल है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है जो 2 राइडिंग मोड, ईको और पावर में आता है।

दूसरी ओर सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एडवांस्ड वाटरप्रूफ, फायरप्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ बैटरी दी गई है जिससे यह स्कूटर ओवरहीटिंग से बचा हुआ रहता है। वहीं, स्कूटर की सेफ्टी के लिए इसे UL2271 स्टैंडर्ड का सर्टिफिकेट मिला है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 75 से 90 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

सबके लिए है यह इलेक्ट्रिक स्कूटर-सीईओ

इस लॉन्च के मौके पर वरीवो मोटर इंडिया के सीईओ शम्मी शर्मा ने कहा कि, “हमने आज के भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तैयार किया है। वरीवो सीआरएक्स हर किसी के लिए आइडियल है फिर चाहे वह भरोसेमंद राइड की उम्मीद रखने वाले प्रोफेशनल्स हों, किफायती और स्स्टाइलिश राइड की चाह रखने वाले स्टूडेंट्स या अपने बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने के लिए सुरक्षित राइड की चाह रखने वाली महिलाएं।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी उपभोक्ताओं की उम्मीद पर खड़ा उतरेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.