आयकर रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ी या नहीं? यहाँ जाने आयकर विभाग का ताजा अपडेट

last date for ITR 31 July or 31 August Know : देश में आईटीआर फाइल करने की समय सीमा तो खत्म हो चुकी है। जो आयकर विभाग की ओर से 31 जुलाई 2024 तक थी। लेकिन इस समय लोगों को ऐसे ऐसे भ्रामक मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज और ईमेल सामने आ रहे हैं।

जिससे लोग कंफ्यूज हो रहे हैं। यहां तक की लोगों के साथ फ्रॉड की घटनाएं भी आम हो गई है। कुछ खबरों में बताया गया कि आईटीआर फाइल करने की लास्ट डेट आप इसे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दिया गया है। और लोगों के पास ITR लेकर ऐसे विभिन्न मैसेज भेजे जा रहे हैं।

जिससे टैक्सपेयर को दी गई जानकारी में दस्तावेज को कोई कमी या फिर इसमें गलती सुधारने को लेकर एप्लीकेशन की लिंक या फिर वेबसाइट का लिंक भेजा जा रहा है। अगर आपके स्मार्टफोन पर ऐसा मैसेज प्राप्त हुआ है तो सावधान हो जाए।

इनकम टैक्स विभाग नहीं भेज ऐसा कोई मैसेज

इनकम टैक्स विभाग की ओर से ऐसा कुछ ऐसा कुछ जानकारी का मैसेज, ईमेल नहीं भेजा जा रहा है। बल्कि फ्रॉड करने वाले लोग इससे भोले भाले लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। जिससे आईटीआर स्कैम से  बैंक खाता खाली कर रहे हैं।

इनकम टैक्स विभाग ने कहीं ये बड़ी बात

इनकम टैक्स विभाग ने लोगों को बड़ी जानकारी दी है, जिससे यहां पर आईटीआई फाइल करने की लास्ट डेट पर कोई अपडेट नहीं किया गया है,जिससे ITR फाइल करने की लास्ट डेट 31 जुलाई ही थी।

इस बीच अगर आप एक नोटिफिकेशन को लेकर कंफ्यूज मत हो, क्योंकि ऐसे भ्रामक खबरें आप के साथ में जाल साज का शिकार बना सकती हैं।

आप को बता दें कि इस पोस्ट को लेकर पीआईबी फैक्ट चेक ने सोशल मीडिया पर बताया है, जिसके बाद में इस पोस्ट को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने रिपोस्ट किया है, जिसमें आईटीआर फाइलिंग की तारीख को बढ़ाने का दावा फर्जी बताया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.