महिला सम्मान बचत पत्र योजना: क्यों हो रही है बंद? जानें कारण

Mahila Samman Savings Certificate : बीते साल सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए एक खास स्कीम की घोषणा की गई थी। इस स्कीम का नाम महिला सम्मान बचतपत्र स्कीम है। वहीं खबर आ रही है कि सरकार के द्वारा अगरे साल यानि कि 2025 मार्च में इस स्कीम को बंद करने जा रही है।

आपको बता दें महिला सम्मान सेविंग सर्टफिकेट स्कीम एक बार  वाली स्कीम है। इस स्कीम को अप्रैल 2023 से मार्च 2025 तक के लिए पेश की गई है।

यानि कि मार्च 2025 के बाद स्कीम को क्लोज कर दिया जाएगा। इस बारे में स्कीम से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई है।

सरकार लेकर आ रही ये नई स्कीम

जानकारी के लिए बता दें केंद्र सरकार ने साल 2023 के बजट में इस स्कीम का ऐलान किया था। इस स्कीम का उद्देश्य भारतीय महिलाओं को सेविंग के प्रति उत्साहित करना है। बहराल इस स्कीम में सालाना 7.5 फीसदी की दर से ब्याज प्राप्त हो रहा है।

ये स्कीम महिलाओं के बीच में काफी पॉपुलर है। बरिष्ठ रकारी अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि सरकार फाइनेंशियल ईयर 2025 में नेशनल स्मॉल सेविंग फाइनेंस से कम कलेक्शन किया है।

उनके द्वारा ये भी बताया गया है कि वित्त वर्ष 2023-2024 में NSSF में 20 हजार करोड़ रुपये की कमी देखी थी। इसके बाद सीनियर सिटीजन स्कीम में निवेश खुब हुआ था। लेकिन चालू वित्त वर्ष में स्कीम के जरिए निवेश करने की कम उम्मीद है।

स्कीम क्लोज करन का तर्क

आपको बता दें जुलाई में पेश किए गए बजट में इस फाइनेंशियस ईयर के लिए NSSF 4.20 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार हो गया है। जो कि लास्ट एडीशन में 4.67 लाख करोड़ रुपये से कम है।

बता दें एनएसएसएफ से कम जमा की एक खास जगह बनाई गई है कि लोग इक्विटी मार्केट में फंड्स में काफी तेजी से निवेश कर रहा है। जहां पर उनको शानदार रिटर्न प्राप्त हो रहा है।

सरकार के द्वारा अपने वित्तीय घाटे को बॉन्ड से उधारी, स्मॉल सेविंग से प्राप्त इनकम और कैश बैलेंस खाते से पूरा करती है। बजट में सरकार ने इस वित्तीय वर्ष के लिए सकल उधारी को 12 हजार करोड़ रुपये कम कर 14.01 लाख करोड़ रुपये किया है। वहीं वित्तीय घाटे के टारगेट को 20बीपीएस से कमकर 4.9 फीसदी कर दिया गया है।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार के द्वारा स्कीम को शुरु किया गया था ये न सिर्फ इनवेस्टमेंट पर 7.5 फीसदी का जोरदार ब्याज देती है बल्कि इसमें टीडीएस कटौती से भी छूट मिलती है। सीबीडीटी के अनुसार सिटीजन के मामलों में टीडीएस इस स्कीम पर लागू होगा।

जब एक फाइनेंशियल ईयर के समय ब्याज से इनकम 40 से 50 हजार रुपये हो जाती है।

कौन ओपन करा सकता है खाता

सरकार की इस स्कीम की खास बात ये है कि इसें 10 साल या फिर उससे कम आयु की लड़कियों का खाता ओपन कराया जा सकता है। इसके अलावा महिलाएं निवेश भी कर सकती हैं। इस स्कीम का लाभ उठाने के लि पोस्ट ऑफिस के द्वारा इसमें निवेश भी किया जाता है।

इस स्कीम की समावधि 2 सालों की है और मैक्जिमम 2 लाख रुपये निवेस करने की सीमा है। इसके बाद ब्याज के तौर पर 32044 रुपये प्राप्त होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.