25 साल में करोड़पति: सरकार की इस स्कीम से आप भी बन सकते हैं अमीर, पूरी जानकारी

Public Provident Fund Scheme : आज के समय में हर कोई अमीर बनना चाहता है, जिससे लोगों के लिए ऐसे कई ऑप्सन मिलते है। जो आप के करोड़पति बनने के अवसर मिल रहा है। जिससे हम आप को ऐसा तरीका बताने जे रहे है, जिससे कम समय में ही आप अपने सैलरी से कुछ पैसों के निवेश से मोटा फंड बना सकते है।

देश में इन दिनों सरकारी स्कीम में निवेश करने का चलन जोरों पर है, जिससे यहां पर आप को पोस्ट ऑफिस में संचालित हो रही इस खास स्कीम के बारे में जानकारी दे रहे है, जो आप का करोड़पति बनने के सपना साकार कर सकती है।

जिससे यहां पर आप को योजना में कई प्रकार के फायदे भी मिलते है।आप को बता दें कि करोड़पति बनना कोई रॉकेट साइंस नहीं है, ये बस पैसे की मैनेजमेंट की बात है, जिससे जो समझ जाता है, तो कम समय में अपना गोल प्राप्त कर लेता है।

ATM से पैसे निकालते समय रहें सावधान, ये 4 गलतियां पड़ सकती हैं आपको महंगी

यहां जानिए वो तरीका जो आपको सिर्फ 255 सालों में करोड़पति बनाने की क्षमता रखता है। हालांकि यहां पर आप को नियमित रुप से निवेश करना होगा।दरअसल हम यहां पर सरकारी स्की्म के बारे में बात कर रहे है।

जिसे पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, यानी Public Provident Fund या PPF कहा जाता है। इसके तहत आप  खाता पोस्ट ऑफिस, यानी डाकघर अथवा किसी भी बैंक की शाखा में खोल सकते हैं। PPF खाते में हर वित्त वर्ष में आप कम से कम ₹500 तथा अधिकतम ₹1,50,000 तक जमा करवा सकते हैं।

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम बनाएगी करोड़पति

आप को यहां पर हर साल अधिकतम सीमा वाले ₹1,50,000 जमा करने होगें, जिससे 15 साल तक इसी तरह आप हर साल इस PPF खाते में ₹1,50,000 जमा करते रहे, और मैच्योरिटी के 15 साल पूरे होने पर पीपीेएफ में ₹40,68,209 जमा होंगे, जिनमें आपके द्वारा किया गया निवेश ₹22,50,000 और ब्याज की रकम ₹18,18,209 होगी।

अब सिर्फ एक बार इस PPF खाते को पांच साल के लिए एक्सटेंड कर दें, जिससे पांच साल बाद, जब 25 साल हो जाएगें तो, उसके PPF खाते में कुल जमा राशि ₹1,03,08,014 होगी, जिसमें निवेश ₹37,50,000 और ब्याज की रकम ₹65,58,015 होगी।

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम में मिलते है जबरदस्त लाभ

PPF खाते पर दिया जाने वाला ब्याज 7.1% है और यह सालाना चक्रवृद्धि होता है। जिससे यहां पर सरकार ये ब्याज का पैसा खाते में जमा करती है। आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की कई स्मॉल सेविंग स्कीम की तरह यहां पर सरकार ब्याज दर को अपडेट करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.