महिला सशक्तिकरण: अब मुफ्त में पाएं सोलर चूल्हा, जानें कैसे

Free Solar Cooking Stove Yojana 2024 : देश की सरकार के द्वारा सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए काफी सारी सरकारी स्कीम्स चला रही हैं। आपको बता दें केंद्र सरकार के द्वारा सोलर रूफटॉप स्कीम की शुरुआत की गई थी, इसके तहत घरेलू उपयोग की जाने वाली बिजली का निर्माण घर की छतों पर रूफटॉप सोलर पैनल लगवा कर किया जा सकता है।

सरकार ने सोलर एनर्जी के तहत महिलाओं को आकर्षित करने के लिए मुफ्त सोलर कुकिंग सिस्टम चूल्हा प्राप्त करन के लिए अप्लीकेशन फॉर्म मांगे गए हैं। इस स्कीम के तहत सरकार महिलाओं को फ्री में सोलर कुकिंग चूल्हा देगी।

सोलर कुकिंग चूल्हा सूरज की रोशनी से महिलाओं को खाना बनाने में सहायक होगा। अब आप कुकिंग चूल्हे के जरिए से सूर्य की रोशनी का उपयोग करके खाना बना सकते हैं। अब आपको बिजली या फिर गैस की जरुरत नहीं होगी।

आवश्यकता पड़ने पर आप सोलर कुकिंग चूल्हा की सहायता से बिना किसी बिजली और गैस के भी खाना बना सकेंगे। सोलर कुकिंग चूल्हे में सोलर पैनल लगा होता है। जिसको आप दिन के समय चार्ज करके बाद में इसका उपयोग खाना बनाने के लिए कर सकते हैं।

सरकार की इस स्कीम से लोगों को गैस के बढ़ते दामों से छुटकारा मिलेगा। जिसके बाद बजट भी नहीं बिगड़ेगा। आप इसका उपयोग कहीं भी कर सकेंगे। अगर आप कहीं जा रहे हैं तो इसको साथ में लेकर जा सकते हैं। वहां पर भी आप खाना बना सकते हैं।

फ्री सोलर कुकिंग स्टोव के लिए पात्रता

सरकार की इस स्कीम के तहत भारत की मूल निवासी महिलाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

इस स्कीम के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन जीने वाली महिलाएं लाभ प्राप्त कर सकती हैं।

आवेदन फॉर्म जमा करने वाली महिला के परिवार का कोई भी शख्स इनकम टैक्सपेयर्स नहीं होना चाहिए।

वहीं आवेदक महिला किसी भी संस्था में सरकारी नौकरी पर कार्यरत न हो।

योजना का लाभ उठाने के लिए जरुरी दस्तावेज

जरुरी दस्तावेजों की बात करें इसमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि शामिल हैं।

आवेदन करने का प्रोसेस

सबसे पहले आप फ्री सोलर कुकिंग स्टोर स्कीम के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको इंडियन ऑयल कॉर्पोरेश की ऑफइशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

वहीं आपको रजिस्ट्रशन प्रोसस पूरा करना है। अब आपको सोलर कुकिंग चूल्हा अप्लीकेशन फॉर्म को फिल करें। इसके बाद आपको सारी जानकारी को या फिर सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है। अब आपका फॉर्म फिल हो जाएगा।

फ्री सोलर कुकिंग स्टोर स्कीम के लिए महत्व

आपको बता दें ये स्कीम काफी मायनों में जरुरी है। ये न सिर्फ साफ ऊर्जा को बढ़ावा देगी। बल्कि महिलाओं के जीवन को भी आसान बना देगी। गरीब परिवारों को बिजली और गैस के बढ़ती कीमतों से राहत प्राप्त होगी। इसके साथ में ये पर्यावरण संरक्षण में भी सहायता करेगा।

फ्री सोलर कुकिंग चूल्हा स्कीम भारत सरकार की एक सराहनीय पहल है। ये स्कीम गरीब परिवारों खासतौर पर महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में सहायता करेगा।

इसके साथ में देश में सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को भी बढ़ावा देगा। ये एक ऐसा कदम हैं जो कि आर्थिक रूप से और पर्यावरण संरक्षण दोनों को साथ लेकर चलता है। इस स्कीम का लाभ लाखों परवारों को लाभ मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.