Aadhaar Card Update : आज के समय आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज में से एक है। सरकार के द्वारा अलग-अलग स्कीम्स का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता होती है। वहीं दूसरे कामों के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है।
क्या आपको पता है कि आधार कार्ड में किसी एक गड़बड़ी होने से आपको जेल की हवा खानी पड़ सकती है। अगर आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आज हम इस लेख की मदद से जानकरी देने जा रहे हैं।
आपको अपने आधार कार्ड में दिए गए मोबाइल नंबर की जांच करनी होगी। इसके साथ में ये भी जांच करें कि कहीं आपके आधार कार्ड में गलत मोबाइल नंबर तो नहीं लिंक है।
अगर आपके आधार कार्ड में कोई दूसरा मोबाइल नंबर लिंक है तो उसको फौरन हटा दें। यदि आपके आधार कार्ड में गलत मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको जेल जाना पड़ सकता है।
जानें इसका कारण
देश में हर किसी के पास आधार कार्ड है और ये जरुरी भी है। ऐसे में आपके आधार में किसी और का मोबाइल नंबर लिंक है तो आपको जेल या फिर जुर्माना देना पड़ सकता है।
आपको बता दें आधार में दर्ज मोबाइल नंबर से कोई अपराधिक काम तो नही हो रहा है। अगर ये सब हो रहा है तो आपको काफी सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
ऐसे आधार की करें जांच
इसके लिए सबसे पहले इसकी ऑफिशियल साइट पर विजिट करना होगा।
इसके बाद आपको ऊपर वाई तरफ कोने में माई आधार ऑप्शन दिखेगा, जिस पर क्लिक करना है।
अगर आप आधार वेबसाइट को अपने मोबाइल पर ओपन करते हैं तो आपको सबसे ऊपर बाई तरफ कोने में तीन लाइन्स नजर आएंगी।
इसके बाद इस पर क्लिक करने पर माई आधार वाले ऑप्शन दिखने लग जाएगा।
इसके बाज आपको नीच की तरफ क्लिक करना होगा।
अब आपको आधार सर्विस वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आप वेरिफाई ईमेल, मोबाइल नंबर पर क्लिक करना है।
इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जहां पर आपको दो ऑप्शन दिखेंगे।
इसमें आपको मोबाइल नंबर की जांच करने के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद केप्चर कोड डालना होगा।
अगर आपके आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर लिंक होगा, तो नोटिफिकेशन आएगा कि रिकॉर्ड मैच कर रहा है।
दूसरे मोबाइल नंबर के लिंक होगा तो नोटिफिकेशन आ जाएगा। रिकॉर्ड मैच नहीं हो रहा है।