90% लोगों से छिपे हुए सेविंग अकाउंट के ये 5 गुप्त फीचर, जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Savings account features : जब भी किसी को पैसे लेन देन की जरुरत होती हैं, बैंक में एक खाता तो जरुर ही खुलवाता है। जिससे पढाई लिखाई करने से ही एक बैंक खाते की जरुरत हो जाती है। तो वही पढ़ाई लिखाई के दौरान पैसे लेनदेन से जुड़े काम करने में बैंक खाता खोलना जरूरी होता है जिससे लोग सेविंग अकाउंट बैंक में करवाने जाते हैं। अगर आप ने ये खबर पढ़ ली तो बैंक खाता के बारे में जबरदस्त जानकारी मिल जाएगी

हालांकि ध्यान देने वाली बात है। कि करोड़ों की संख्या में लोग अपने बैंक खाता संचालित कर रहे हैं। जिससे लोगों की पहली प्राथमिकता सेविंग अकाउंट होती है। तो वही 90 फ़ीसदी लोग बैंक में खुलने वाले सेविंग अकाउंट को लेकर ऐसी जानकारी नहीं जानते हैं या फिर यूं कहें की ऐसे फीचर नहीं जानते हैं। जो आपको सेविंग अकाउंट ऑपरेट करने में लाभकारी साबित हो जाते हैं।

आज हम आपके लिए ऐसे कुछ जबरदस्त फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जो बैंक आपको सेविंग अकाउंट पर देती हैं। तो वही सेविंग अकाउंट का उपयोग कई लोग करते है, लेकिन कुछ फीचर्स के बारे में जानने पर अच्छी तरह से प्रयोग किया जा सकता है।

सेविंग अकाउंट से होती है लेन-देन सुविधा

दरअसल आप को बता दें कि बैंक में खुलने वाले इस सेविंग अकाउंट कई सुविधा मिल जाती है, जिससे लोगों को आसान तरीके से काम हो जाते है। इस सेविंग अकाउंट के जरिये पैसे भेज और प्राप्त कर सकते हैं। तो वही सरकारी स्कीम के लाभ और सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

होती है ब्याज से कमाई

तो वही यहां पर कंरट खाता के तुलना में कई लाभ है, जिससे सेविंग अकाउंट में जमा रकम पर ब्याज मिलता है, जो आमतौर पर 3-4 प्रतिशत के आसपास होता है, जिससे बैंक में पड़ी रकम पर कमाई होती रहती है।

बिल भुगतान में होती आसानी

आप को बता दें कि बैंक के इस तरह के खाते में कई सुविधा मिलती है, जिससे ग्राहक सेविंग अकाउंट से सीधे नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, UPI या चेक का लाभ उठा सकते हैं, यहां पर कई पेमेंट के जरिेए बिलों का भुगतान कर सकते हैं।

ब्याज पर टैक्स छूट

आप को बता दें कि  धारा 80TTA के तहत, सेविंग अकाउंट से अर्जित 10,000 रुपये तक का ब्याज टैक्स छूट होता है।

ग्राहकों को मिलती है स्वीप इन फैसिलिटी

कई ग्राहक इस खाते में स्वीप इन फैसिलिटी का लाभ नहीं उठा पाते  है, जिससे यह सेवा जब शुरु हो जाती हैं बैंक खाते में जमा पेसै पर एफडी जितना ब्याज पा सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.