सनरूफ वाली कारों की कीमतें थोड़ी ज्यादा होती है, लेकिन ऐसी कार में सफर करने के अपना ही मजा है। खासकर बारिश के दिनों में जब रूफ के ऊपर पानी गिरता है तब इसका नजारा अलग ही होता है। हालांकि, इन कारों को खरीदने के लिए बजट भी बहुत जरूरी है।
वैसे, भारतीय बाजार में सनरूफ से लैस ऐसी कई कारें हैं जिन कीमतें 12.50 लाख रुपए से 15.50 लाख रुपए तक हैं। इन कारों की कीमतें इस वजह से भी ज्यादा हैं, क्योंकि ये पूरी तरह से फीचर्स लोडेड होती हैं। हम आपको ऐसी ही 5 पैनारोमिक सनरूफ वाली कारों के बारे में बता रहे हैं।
Mahindra XUV 3XO, कीमत : 12.49 लाख रुपए से शुरू
महिंद्रा की ऑल न्यू XUV 3XO भारत में सबसे किफायती पैनोरमिक सनरूफ वाली SUV है। ये फीचर टॉप-एंड AX7 ट्रिम में मिलता है। जिसकी कीमत 12.49 लाख रुपए से शुरू होती है। XUV 3XO भारत में एकमात्र कॉम्पैक्ट SUV है जिसमें पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है।
MG Astor, कीमत : 13.11 लाख रुपए से शुरू
MG एस्टर के सेलेक्ट ट्रिम में पैनोरमिक सनरूफ दिया है। इस SUV में 110hp पावर और 144Nm टॉर्क वाला 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन मिलता है। ये 5-स्पीड मैनुअल या CVT से जुड़ा है। इसमें एक अन्य 1.3-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया है, जो 140hp पावर और 220Nm टॉर्क के साथ आता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
Kia Seltos, कीमत : 14.06 लाख रुपए से शुरू
किआ सेल्टोस में HTK+ वैरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ देती है, जिसकी कीमत 14.06 लाख रुपए से शुरू होती है। यह 115hp पावर और 144Nm टॉर्क वाले 1.5-लीटर, पेट्रोल इंजन और 116hp पावर और 250Nm टॉर्क वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन और 160hp पावर और 253Nm टॉर्क वाले 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है।
Hyundai Creta, कीमत : 14.36 लाख रुपए से शुरू
हुंडई क्रेटा में मिड-स्पेक S (O) वैरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ मिलता है, जिसकी कीमत 14.36 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें सेल्टोस की तरह ही 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं।
Maruti Suzuki Grand Vitara, कीमत : 15.51 लाख रुपए से शुरू
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन पर अल्फा वैरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। इसमें 103hp पावर और 137Nm टॉर्क के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है। एक अन्य ऑप्शन में 116hp पावर के साथ 1.5-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन ई-सीवीटी मिलता है।