Kotak Mahindra Bank : देश के सबसे बड़ी प्राइवेट बैंक की लिस्ट में शुमार कोटक महिंद्रा बैंक में अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त झटका दे दिया है। जिससे अगर आपका यहां पर सैलरी अकाउंट है या फिर सेविंग अकाउंट है तो यहां पर जरूरी सर्विस के लिए अब ज्यादा चार्ज को चुकाना पड़ेगा।
क्योंकि बैंक ने मिनिमम बैलेंस फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट चेक बुक लिमिट चार्ज को अपडेट कर दिया है।bअगर आप इन अपडेट को नहीं जानते हैं और अनजान तरीके से इन बैंक की इन सर्विस को लेते हैं तो आपको बड़ा चार्ज देना पड़ सकता है।
यहां पर आप को बताते हैं कि अपडेट अकाउंट में मिनिमम बैलेंस, फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट, एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट, स्टैंडिंग इंस्ट्रक्श फेलर लिमिट और चेकबुक लिमिट के चार्जेस के बारे में।
औसत बैलेंस अमाउंट में हो गया ये अपडेट
- मेट्रो और शहरी: ₹20,000 से घटाकर ₹15,000
- सेमी अर्बन: ₹10,000 से घटाकर ₹5,000
- ग्रामीण: ₹5,000 से घटाकर ₹2,500।
फ्री कैश ट्रांजेक्शन पर इतनी हो गई लिमिट:
डेली सेविंग अकाउंट, सैलरी अकाउंट, प्रो सेविंग, क्लासिक सेविंग अकाउंट में अब इसे 10 ट्रांजेक्शन या ₹5 लाख से घटाकर हर महीने 5 फ्री ट्रांजेक्शन या ₹2 लाख तक सीमित कर दिया गया है।
तो वही प्रिवी नियॉन/मैक्सिमा प्रोग्राम: अब 7 फ्री ट्रांजेक्शन या 5 लाख रुपये तक सीमित कर दी गई है। सोलो सेविंग अकाउंट: 2 ट्रांजेक्शन या ₹1 लाख से घटाकर 1 फ्री ट्रांजेक्शन या ₹10,000 प्रति माह हो गई है।
अपडेट हो गई इतनी एटीएम ट्रांजेक्शन लिमिट
डेली की बचत, क्लासिक बचत, प्रो बचत, ऐस बचत और प्रिवी प्रोग्राम के कोटक एटीएम पर प्रति माह 7 फ्री ट्रांजेक्शन फ्री है। तो वही अन्य बैंक एटीएम के प्रति माह 7 फ्री ट्रांजेक्शन मिल रहे हैं।
अगर किसी का दैनिक वेतन और एज सैलरी अकाउंट हैं, तो कोटक एटीएम प्रति माह 10 फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं, हालांकि यहां पर अन्य बैंक एटीएम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
चेक बुक लिमिट में सिंगल सेविंग अकाउंट पर सालाना 25 फ्री चेक बुक पेजों की संख्या सालाना घटाकर 5 हो गई है।
अगर आप फंड ट्रांसफर (आईएमपीएस/एनईएफटी/आरटीजीएस) करते हैं, तो प्रति माह 5 फ्री ट्रांजेक्शन के बाद चार्ज लगेगा।