आखिर समय में राज कुमार ने खोल डाले थे फिल्म इंडस्ट्री के राज़, डायरेक्टर मेहुल कुमार ने किया था खुलासा

नई दिल्ली : उनके अंतिम संस्कार पर अमिताभ बच्चन जैसी बड़ी हस्ती तक नहीं जा सकी थी। मेहुल कुमार ने बताया कि आखिर समय में राज कुमार फिल्म इंडस्ट्री के बार जो बोल गए वो झटका देने वाला था।

जीते जी मेहुल से करवाई अंतिम संस्कार की रस्म

डायरेक्टर मेहुल कुमार राज कुमार के साथ तिरंगा और मरते दम तक फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने फ्राइडे टॉकीज से बातचीत में उनसे जुड़ा एक किस्सा सुनाया। मेहुल बोले, उनकी एक कहानी है जो मुझे हमेशा याद रहती है। यह उस वक्त की है जब हम 1987 में फिल्म मरते दम तक की शूटिंग कर रहे थे। एक सीन में राज कुमार को गोली लगती है और वह मर जाते हैं। हम खंडाला में शूट कर रहे थे।

हमने अंतिम संस्कार का सीन 500 जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ शूट किया। राज कुमार को सजे हुए टेंपो में लिटाया गया था। मैं उनके बगल में खड़ा था, वह बोले, मेहुल यहां आओ। मैं वहां गया। एक आदमी था जो सीन में राज कुमार के ऊपर माला डालता है, लेकिन राज कुमार चाहते थे कि ये माला मैं उनके ऊपर डालूं।

वह बोले, जब मैं सच में मरूंगा तो आपको यह मौका नहीं मिलेगा। मैं बोला, राज जी आप ऐसा क्यों बोल रहे हैं। ईश्वर करे आपको लंबी उम्र मिले। वह हंसने लगे। मैंने उन्हें माला पहना दिया।

मेहुल कुमार को आया फोन

मेहुल ने बताया, मैं उस वक्त यह बात नहीं समझ पाया था। यह सीन मुझे हिला गया जिसमें राज कुमार मरे थे। मैं 1997 की फिल्म मृत्युदाता में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर रहा था। तभी मुझे राज कुमार साहब के घर से फोन आया कि वह नहीं रहे। मैंने उनके अंतिम संस्कार के बारे में पूछा, मुझे बताया गया कि ये सब हो चुका है। उन्होंने गुजरने से पहले कुछ नाम बताए थे कि मेरे मरने के बाद इन लोगों को खबर दे देना। उनमें से एक नाम आपका था तो हमने फोन किया।

बिग बी भी नहीं कर पाए आखिरी दर्शन

वह आगे बताते हैं, मैंने अमिताभ बच्चन को बताया जो कि सेट पर थे। मैंने उनको सिचुएशन बताई और कहा, मुझे जाना होगा। अमितजी बोले,’मैं साथ जाऊंगा’। मैंने उनको बताया कि सिर्फ सिलेक्टेड लोगों को बोला गया है आपके पास कॉल नहीं आया।

फाइनली मैं उनके घर पहुंचा और राज कुमार की पत्नी से बात की। उन्होंने मुझे उनका लास्ट स्टेटमेंट बताया, ‘फिल्म इंडस्ट्री में अंतिम संस्कार सिर्फ दिखावा है लोग आपको काला चश्मा लगाकर सफेद कपड़ों में देखने आते हैं, टीवी के लोग उनकी तस्वीरें खींचेंगे। जो मर गया उसकी परवाह कोई नहीं करता।’ इस वजह से उन्होंने अपने करीबियों के सिवा किसी को भी बुलाने से मना किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.