आमिर खान की ये मांग सुनकर महेश भट्ट हुए हैरान, फिल्म छोड़ने का लिया फैसला

क्या आप जानते हैं कि आमिर खान की फिल्म गुलाम को पहले महेश भट्ट डायरेक्ट कर रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने इस फिल्म से अपना हाथ हटा लिया और इसके पीछे की वजह रही है आमिर का एक स्टेटमेंट जो भट्ट साहब को पसंद नहीं आया या कहें जिससे वह सहमत नहीं थे।

क्यों छोड़ी महेश ने आमिर की फिल्म

दरअसल, इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए महेश ने कहा कि आमिर ने मुझे कहा कि क्या मैं इस फिल्म में अपना सारा पैशन लगा सकता हूं या मैं अपनी पूरी लाइफ इस फिल्म को बनाने के लिए डेडिकेट कर दूं। मैंने इस फिल्म को छोड़ने का ही फैसला लेना सही समझा। मैंने आमिर को कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए फिल्में इतनी अहम हैं कि मैं उसके लिए अपनी पूरी लाइफ डेडिकेट कर दूं। महेश ने आगे बताया कि आमिर उनकी बातों को सुनकर हैरान थे।

इस डायरेक्टर ने बनाई फिल्म

महेश ने फिर विक्रम भट्ट को डायरेक्ट करने के लिए कहा। वह बोले, ‘मैंने आमिर से कहा कि एक शख्स है जो अपनी पूरी लाइफ फिल्म में लगा सकता है और वो है विक्रम भट्ट। जब मैंने गुलाम देखी तो मैंने स्टेज पर जाकर कहा था कि विक्रम ने इतनी शानदार फिल्म बनाई है जो शायद मैं नहीं बना पाता।’

महेश भट्ट के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में उनकी और विक्रम भट्ट की फिल्म ब्ल्डी इश्क रिलीज हुई है डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। इस फिल्म को विक्रम ने डायरेक्ट किया है और लिखा महेश ने है। फिल्म में अविका गौर और वरधान पूरी लीड रोल में हैं। वरधान, ओम पुरी के पोते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.