ये फिल्म 9 अगस्त के दिन रिलीज होगी इसलिए एक्टर इसका जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान अपने फैंस पर बात की। उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा गुस्सा कब आता है। पढ़िए।
मुझे यह कहना नहीं चाहिए, लेकिन…
विक्रांत ने मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, “अफसोस की बात है… मुझे यह कहना नहीं चाहिए, लेकिन मैं ऐसे लोगों से बहुत बहस करता हूं जो बस कैमरा निकालकर आपका वीडियो बनाने लगते हैं, वो ये नहीं देखते हैं कि मैं अपनी पत्नी के साथ खाना खा रहा हूं या अपने स्टाफ के साथ किराने का सामान ले रहा हूं।”
एयरपोर्ट पर हुई बहस
विक्रांत ने आगे कहा, “एक बार मैं एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी चेक की लाइन में खड़ा था। मेरी टी-शर्ट फंस गई थी और मैं उसे निकाल रहा था। मैंने देखा एक व्यक्ति सिक्योरिटी चेक की लाइन से बाहर निकला और वहां खड़े होकर मेरा वीडियो बनाने लगा। मैंने कहा, ‘आप जू में आए हो क्या? थोड़ी तो गरिमा रखो।’
आप पूछोगे तो मैं आपके साथ फोटो जरूर क्लिक करवाऊंगा और मैं ये खुशी-खुशी करूंगा, इसमें कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर आप मेरी प्राइवेसी का सम्मान नहीं करोगे तो…। किसी की सहमति के बिना उसका वीडियो बनाना सही नहीं है।”
आने वाले हैं 2 और प्रोजेक्ट्स
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के बाद विक्रांत ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और ‘सेक्टर 36’ में नजर आएंगे।