Netflix में आईं ये दिल दहला देने वाली हॉरर फिल्में, अपने रिस्क पर ही देखिएगा

वीकेंड के दिन को और बेहतरीन बनाने के लिए हॉरर मूवीज देखना तो बनता ही है. वहीं, जब हॉरर मूवीज एक से बढ़ कर एक हों तो एन्जॉय करके देखिये, ऐसे में आज हम आपको नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई न्यू हॉरर फिल्म्स के बारे में बताते हैं:

मेगन

मेगन मूवी की स्टोरी में एक AI डॉल के बारे बताया गया है. वैसे तो इस डॉल को बच्चों को प्रोटेक्ट करने के तैयार किया गया है. लेकिन चीजें तब खराब होना शुरू हो जाती हैं जब ये डॉल खुद ही अपने आप को प्रोग्राम करना स्टार्ट कर देती हैं. और बच्चों के प्रति बहुत ही ज्यादा ओवर प्रोटेक्टिव हो जाती है.

कुयांग

दरअसल फिल्म कुयांग की स्टोरी एक इंडोनेशियाई लोककथा पर प्रेरित है. जिसके अनुसार कुयांग नामक एक भूत है जिसके किस से उसके बॉडी के अंदुरनी हिस्से लटकते रहते हैं. ये पिशाचनी नवजात और गर्भवती महिलाओं के खून को पी जाती है. इस तरह से वे अपने अमरत्व को बचाती है.

द कॉर्प्स वॉशर

इस फिल्म की स्टोरी एक बग़दाद परिवार के बारे में है. इनका काम है कि कैसे मुर्दों को नहलाना है. जब वे ये कार्य कर रहे होते हैं तो उन्हें एक भयानक सी चीज का अनुभव होता है और इसके बाद स्टोरी का क्लाइमेक्स शुरू होता है. ये स्टोरी नॉवेल बेस्ड है.

थैंक्सगिविंग

ये स्टोरी मास्क पहनकर घूमने वाले एक व्यक्ति कि है. जो कि थैंक्सगिविंग वाले दिन अपनी ही कुल्हाड़ी से लोगों को मौत के घाट उतार देता है. उसके पास मारने कि अपनी एक वजहें वो क्या ये जानने के लिए मूवी जरूर देखें.

ट्रिनिल

जब एक कपल हनीमून से वापस आता है तो उसे समझ आ जाता है कि उनके पीछे कोई भयानक आत्मा पीछा कर रही है. दरअसल ये आया सिर कि तलाश में हैं जो उसके धड़ से अलग हो चुका है. मूवी में देखेंगे कि धड़ के लिए ये पिशाच किस तरह से परेशान हो जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.