बॉलीवुड में ज्यादातर सितारे जो काम कर रहे हैं वो अपना असली नाम इस्तेमाल करने की बजाए कोई दूसरा नाम इस्तेमाल करते हैं। ऐसा करने के पीछे अलग-अलग एक्टर्स की अपनी-अपनी वजहें होती हैं। कोई रिकॉल वैल्यू बढ़ाने के लिए तो कोई इंडस्ट्री में पहले ही इस नाम का दूसरा एक्टर होने के चलते नाम बदलता है। तो चलिए जानते हैं कुछ बड़े सितारों के असली नाम।
सलमान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को आज लोग या तो उनके इस नाम से जानते हैं या फिर भाईजान के नाम से। लेकिन कम लोग जानते हैं कि उन्हें घरवालों ने अब्दुल राशिद सलीम सलमान नाम दिया था। इंडस्ट्री में कदम रखने के वक्त उन्होंने अपना नाम बदल लिया।
टाइगर श्रॉफ
जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ का असली नाम सुनकर शायद आपको यकीन नहीं होगा। अपनी जबरदस्त एक्शन वाली फिल्मों के लिए मशहूर टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। कियारा को आज लोग उनके स्क्रीन नेम से ही जानते हैं, लेकिन उनका असली नाम आलिया आडवाणी है।
सैफ अली खान
नवाब पटौदी के नाम से मशहूर एक्टर सैफ अली खान का रियल नेम कम ही लोग जानते हैं। सैफ अली खान को इंडस्ट्री में आने से पहले लोग साजिद अली खान के नाम से जानते हैं।
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना का असली नाम क्या आपको पता है? कम लोग जानते हैं कि आयुष्मान का असली नाम निशांत खुराना है। लेकिन दोनों में आपको कौन सा नाम उन पर सूट करता फील होता है?
राजीव भाटिया
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरि ओम भाटिया है। लेकिन क्योंकि यह सुनने में थोड़ा लंबा और जटिल लगता है, इसलिए उन्होंने अपना स्क्रीन नेम अक्षय कुमार कर लिया।