पारस छाबड़ा और जान कुमार सानू के बचपन के अनोखे रहस्य, सुनकर नहीं रुकेगी हसी

लेटेस्ट एपिसोड में वह बिग बॉस 14 का हिस्सा रहे कंटेस्टेंट जान कुमार सानू के साथ नजर आए। दोनों ने ढेर सारी मजेदार बातें की और इसी बीच पारस छाबड़ा ने यह भी बता दिया कि कैसे वो बचपन में लड़कियों वाले अंडरगारमेंट पहना करते थे, अपनी मर्जी से नहीं, बल्कि उनकी मम्मी उनके लिए ये कपड़े खरीद कर लाया करती थीं। पारस और जान सानू के लिए इस किस्से पर अपनी हंसी रोकना मुश्किल हो गया था।

क्या है जान कुमार सानू की चोटी का सीक्रेट

दरअसल बात शुरू हुई कुमार सानू के बेटे जान कुमार सानू के अतरंगी हेयर स्टाइल से। पारस छाबड़ा ने जान से पूछा, भाई एक बात बता… ये चोटी का क्या सीन है? ये जो फाउंटेन है तेरा।” दरअसल जान सानू अपने सिर पर ठीक ऊपर की तरफ सेंटर पर एक चोटी बनाते हैं जो किसी फुव्वारे जैसी नजर आती है। इस सवाल के जवाब में जान सानू ने कहा, “हंसी की बात यह है कि मम्मियों को बेटी चाहिए होती है, लेकिन जब बेटा मिलता है ना तो मम्मी बेटे को भी बेटी बनाकर ड्रेसअप करवाती हैं।”

लिपस्टिक और फ्रॉक में आज भी है वो फोटो

फिर पारस छाबड़ा ने पूछा कि उन्होंने पहनाया है कभी बचपन में फ्रॉक पिंक कलर की? तब जान सानू ने कहा, “मुझे नेल पेंट कराया जाता था, मुझे फ्रॉक पहनाया जाता था, मुझे लड़की की तरह सजाया जाता था, मेरी फोटो भी है। लिपस्टिक में हूं मैं।” जान की बातें सुनने के बाद फिर पारस छाबड़ा ने अपने बचपन का किस्सा सुनाना शुरू किया जिस पर सबके लिए हंसी रोकना मुश्किल हो गया। उन्होंने बताया कि कैसे उनकी मां बचपन में उन्हें लड़कियों वाली चड्डियां पहनाया करती थीं।

पारस छाबड़ा पहनते थे लड़कियों वाली चड्डियां

पारस ने कहा, “छठवीं-सातवीं तक…. तेरे को नहीं पता होगा, दिल्ली में ना मंगल बाजार और ऐसे सोम बाजार लगते हैं। तो ना वहां पर ना चड्डियां मिलती थीं, वो फूल पत्तियों वाली। और कार्टून बने होते थे उन पर। जो लड़कियां पहनती थीं। मेरी मम्मी वो लेकर आती थीं मेरे लिए यार। उसके ना कच्छों पर गोले नहीं होते हैं, गोटों पर वो होता है ना…” इसके आगे दोनों बमुश्किल कुछ बोल पाए क्योंकि पारस छाबड़ा लगातार हंसे जा रहे थे और जान की भी हंसी कंट्रोल नहीं हो पा रही थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.