साथ ही कहा है कि देर रात कैंपस से बाहर जाने से बचें और अनजान लोगों से बात करने में सतर्कता बरतें। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए रेप के बाद ये एडवाइजरी जारी की गई है।
बुधवार को सिलचर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने एडवाइजरी को रद्द कर दिया है। खबर है कि जल्द ही नई एडवाइजरी जारी की जाएगी।
एडवाइजरी में कहा गया था, ‘महिला डॉक्टर, छात्राएं और स्टाफ सुनसान, कम रोशनी वाले और कम आबादी वाले क्षेत्रों में जाने से बचें। महिला डॉक्टरों, छात्राओं और स्टाफ को जितना हो सके ऐसी स्थिति से बचना चाहिए, जहां वे अकेले हों। जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक हॉस्टल या लॉजिंग रूम से निकलने से बचें और संबंधित अथॉरिटी को सूचना दें। ऐसे लोगों से बातचीत करने में सतर्कता बरतें या बचें, जो अनजान और संदिग्ध लग रहे हों।’
आगे कहा गया है, ‘ड्यूटी पर रहने के दौरान भावनात्मक रूप से शांत रहें, आसपास के माहौल को लेकर अलर्ट रहें और लोगों से ठीक व्यवहार करें, ताकि आप बेवजह बुरे लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित न करें।’
मीडिया से बातचीत में प्रिंसिपल डॉक्टर भास्कर गुप्ता ने कहा वह किसी भी अनहोनी से बचना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘बचाव हमेशा अच्छा विकल्प है और हम उनकी सुरक्षा चाहते हैं।’ हालांकि, इस एडवाइजरी को लेकर छात्र खासे नाराज हैं और कहा है कि अथॉरिटी हमें कमरे में रहने की कहने के बजाए अपनी सुरक्षा को और बेहतर करना चाहिए।
कोलकाता पहुंची सीबीआई की टीम
पश्चिम बंगाल में एक सरकारी अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम बुधवार को सुबह कोलकाता पहुंची। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमीनार हॉल से 9 अगस्त को प्रशिक्षु चिकित्सक का शव बरामद हुआ था।
खबरें थीं कि 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार किया गया था और बाद में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद ऑटोप्सी रिपोर्ट में भी महिला को यातना दिए जाने की बात सामने आई थी।