बड़ी खबर: हरियाणा में ये ट्रेनें हुई रद्द, यात्रियों की बढ़ी मुश्किल

हरियाणा के रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। रेलवे ने रेवाड़ी से होकर चलने वाली दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं दो अन्य सवारी ट्रेनों का रूट बदल दिया है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

 उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड यार्ड के मध्य पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित व रेल सेवाएं रद्द रहेंगी।

रेलवे के अनुसार गाडी संख्या 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 6 अगस्त को रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09695/96, मारवाड़ जं-खामली घाट -मारवाड जंक्शन रेलसेवा 6 अगस्त को रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

उन्होंने बताया कि गाडी संख्या 19224, जम्मू तवी-गांधीनगर कैपिटल रेलसेवा 5 अगस्त को जम्मू तवी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा परिवर्तित मार्ग लूनी-समदडी-भीलडी-पाटन-मेहसाना होकर संचालित होगी। गाडी संख्या 14801, जोधपुर-इंदौर रेलसेवा 6 अगस्त को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग मेड़ता रोड-फलेरा-अजमेर होकर संचालित होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.