रेवाड़ी में रविवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फिदेड़ी गांव में गौरक्षक देवेंद्र सोनू के घर पहुंचे। सीएम ने गौरक्षक देवेंद्र सोनू के निधन पर शोक जताया और परिवार को सांत्वना दी। मौके पर मौजूद जिलाधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। साथ ही परिवार की हर संभव मदद करने की भी घोषणा की। परिवार के साथ बैठकर काफी समय तक बातचीत भी की।
गोरक्षक देवेंद्र कुमार उर्फ सोनू को न्याय दिलाने के लिए हिंदू संगठनों ने शनिवार को नई अनाज मंडी में महापंचायत की थी। इसमें संगठनों से जुड़े सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। महापंचायत में निर्णय लिया गया था कि सोनू सरपंच का स्मारक बनाने के लिए जगह दी जाए। देश में गोहत्या बंद हो। तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। सोनू के परिजनों को आर्थिक मदद दी जाए।
मुठभेड़ के दौरान गोरक्षक देवेंद्र की हुई थी मौत
महापंचायत के अध्यक्ष महंत बिजेंद्रपुरी, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष और गो रक्षादल रेवाड़ी के जिलाध्यक्ष आशु जांगड़ा ने बताया कि विगत दिनों गो तस्करों के साथ मुठभेड़ के दौरान गोरक्षक देवेंद्र कुमार उर्फ सोनू सरपंच को पेट में गोली लग गई। इसके बाद उपचार के दौरान मौत हो गई थी। विश्व हिंदू परिषद्, बजरंग दल, गो रक्षादल, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं, हिंदूवादी संगठनों और समस्त हिंदू समाज में भारी रोष था।
न्याय नहीं मिला तो होगा आंदोलन
जिलामंत्री राजकुमार यादव और गोरक्षा जिला संरक्षक राकेश ने बताया कि अगर तय समय तक न्याय नहीं मिलता है तो विहिप, बजरंग दल, गो रक्षा दल, सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं, हिंदूवादी संगठन व समस्त हिंदू समाज जल्द ही बड़ा आंदोलन शुरू करेगा।