कांवड़ यात्रा: भक्तों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा हर संभव प्रयास, हरियाणा पुलिस ने बढ़ाई गश्त

हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को कहा कि 22 जुलाई से शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षित यात्रा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि अधिकतर श्रद्धालु यमुनानगर मार्ग से कांवड़ लेकर आएंगे।

कांवड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। मुख्य व अन्य मार्गों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है तथा कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क रहेगा।

उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर सरकार पूरी तरह सतर्क है। अधिकारियों ने यमुनानगर जिले में तैयारियों की समीक्षा भी की है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को यातायात बाधित न हो, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान पूरे जिले में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।

कांवड़ियों के लिए हरिद्वार-सहारनपुर हाईवे के बाईं ओर सड़क से 200 फीट की दूरी पर शिविर लगाए जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि इन शिविरों के लिए पंजीकरण पहले ही पूरा कर लिया जाना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.