पंचकूला के पीर मसूली में नकली करेंसी रैकेट का भंडाफोड़, 12.75 लाख रुपये बरामद

नकली करेंसी की छपाई पंचकूला के पीर मसूली में होती थी। आरोपियों के खिलाफ छछरौली थाना में केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

पहले छछरौली के बलौली से पकड़े गए दो आरोपी

सीआइए वन इंचार्ज यादवेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी दो युवक बाइक पर सवार होकर नकली करेंसी बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। इस सूचना पर सब इंस्पेक्टर गुरमेज सिंह, एएसआइ राजेंद्र कुमार, पंकज, विवेक, अमित व अमरजीत की टीम का गठन किया गया। टीम ने बलौली टी-प्वाइंट पर जाकर बाइक सवार दोनों युवकों को पकड़ा।

उनकी पहचान हडोली निवासी अरुण उर्फ लूसी व लेदा खादर निवासी शाहरुख के नाम से हुई। अरुण पर पहले भी लूट व चोरी सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हैं। वह जमानत पर बाहर आया हुआ है। शाहरुख 19 किलो डोडा चूरा पोस्त के साथ करीब 10 माह पहले पकड़ा गया था और वह भी जमानत पर बाहर आया हुआ है। दोनों आपस में दोस्त हैं।

फ्लैट में तैयार करते थे नकली करेंसी

दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई तो सामने आया कि वे नकली करेंसी प्रभजोत के पास से लेकर आते हैं। जिसने पंचकूला के पीर मसूली में फ्लैट में कार्यालय बनाया हुआ है। जिस पर टीम ने वहां रेड की। वहां से अंबाला के गांव गोला निवासी प्रभजोत, पंचकूला के रायपुररानी निवासी अशोक कुमार, पीपलीवाला निवासी ओम सिंह व पंजाब के पटियाला गांव सलेमपुर बलिया निवासी राहुल को पकड़ा गया।

प्रभजोत ही नकली करेंसी तैयार करता। वह पहले भी नकली करेंसी के केस में गिरफ्तार हो चुका है। कुछ समय पहले ही वह जमानत पर बाहर आया। अब फिर से वह नकली करेंसी तैयार करने लगा। उनसे 12 लाख 75 हजार की नकली करेंसी बरामद हुई। सभी नोट 200-200 के हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.