फतेहाबाद : धान में झराई लगाने जा रहे श्रमिक की दर्दनाक मौत, पंखा लेकर आ रहा ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कुचला
रतिया अनाज मंडी में मजदूरी का कार्य करने वाले बिहार निवासी श्रमिक की वीरवार को मंडी में काम करते समय ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से गायब हो गया। वहीं मजदूरों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवाया। वहीं ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजे दिए जाने की मांग को लेकर अनाज मंडी के मजदूरों ने हड़ताल शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार बिहार के अररिया जिले का निवासी 41 वर्षीय नजाम मंडी में श्रमिक का कार्य करता था।
मजदूरों ने बताया कि जैसे ही नजाम धान साफ करने के लिए पंखे को लेकर आ रहा था तो इस दौरान मंडी में फसल लेकर एक किसान ने बिना पीछे देख ट्रैक्टर ट्रॉली को बैक करना शुरू कर दिया। इससे नजाम उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर शाम तक मुआवजे की मांग पूरी न होने के चलते मृतक के परिजनों ने पुलिस को बयान नहीं दिए।
वहीं, कच्ची मजदूर यूनियन के प्रधान जिले सिंह, मुमताज, शहादत, अख्तर, इताबुल, मोहम्मद आरिफ, शमशेर सहित अन्य मजदूरों ने ट्रैक्टर चालक पर कार्रवाई करने और मुआवजा की मांग को लेकर धरना देना शुरू कर दिया। मृतक पांच लड़कियां का पिता था, इसलिए उसके परिवार की व्यापार मंडल व मार्केट कमेटी की तरफ से आर्थिक मदद की जाए। उन्होंने व्यापार मंडल के प्रधान व मार्केट कमेटी के अधिकारियों से भी मुलाकात की।
हालांकि देर शाम तक मृतक के परिजनों को मुआवजे दिए की मांग को लेकर व्यापार मंडल प्रधान रूप गर्ग की अध्यक्षता में बातचीत जारी थी। शहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह ने बताया कि मंडी में मजदूर की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर गई थी। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में मोर्चरी हाउस में रखा गया है। मृतक के परिजनों ने अभी तक बयान नहीं दिए हैं जिस कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। परिजनों के बयानों के आधार पर ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।