हरियाणा में फैमिली आईडी बनवाना हुआ आसान! बिजली कनेक्शन की अब जरूरत नहीं

सरकार ने बिजली कनेक्शन की इस शर्त को हटा दिया है। विभाग की ओर से साइट पर एक आईडी से दूसरी आईडी बनाने का विकल्प आ गया है। इससे उन परिवारों को राहत मिलेगी, जिनका बेटा अपने परिवार के साथ अलग रहने लगा है, लेकिन आईडी नहीं बन पा रही थी।

दरअसल, सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अप्लाई करने वाले लोगों से परिवार पहचान पत्र का ब्योरा मांगा जाता है। अगर पीपीपी में आय एक लाख 80 हजार रुपये या इससे कम है तो पेंशन, आयुष्मान कार्ड, 100-100 गज के ग्रामीण और 30-30 गज के प्लॉट शहरों में दिए जा रहे हैं। ऐसे में आम लोग पीपीपी की त्रुटियों को लेकर काफी परेशान हैं।

 जून में सरकार ने 13 से 22 जून तक नौ दिवसीय कैंप लगाया, अब 11 से 15 जुलाई तक शिविर लगाए गए। कैंप में 80 प्रतिशत शिकायतें या आवेदन परिवार की आय को लेकर आए हैं। ज्यादातर लोगों का कहना है कि उनके परिवार की आय ज्यादा लिखी हुई है। 

नई आईडी अलग करने की प्रक्रिया हुई आसान

सरकार ने परिवार पहचान पत्र में संशोधन और नई आईडी बनाने की प्रक्रिया आसान कर दी है। अब अलग आईडी बनवाने के लिए बिजली कनेक्शन की जरूरत नहीं है। पहले फैमिली आईडी बनवाने के लिए आवेदक के पास बिजली कनेक्शन का होना अनिवार्य था। अब उस शर्त को खत्म कर दिया है। ऑपरेटर आईडी के जरिए फैमिली आईडी बनाई जा सकती है।

यह होंगे फायदे

  • अलग पीपीपी बनवाने के लिए सरकारी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
  • अब बिना बिजली कनेक्शन के भी फैमिली आईडी को अलग किया जा सकता है। 
  • किसी की आईडी गलती से एक साथ बन गई है, तो अलग बनवाया जा सकता है।
  • बुढ़ापा पेंशन या किसी अन्य सरकारी योजना के लाभ से वंचित परिवार अलग-अलग फैमिली आईडी बनवाकर सरकार की योजनाओं को लाभ उठा सकते है। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.