यात्रियों के लिए खुशखबरी: उदयपुर से चंडीगढ़ की दूरी अब होगी कम, चेतक एक्सप्रेस को हरी झंडी मिलने की उम्मीद

उदयपुर से दिल्ली सराय रोहिला के बीच चलने वाली ट्रेन जल्द ही चंडीगढ़ तक चलेगी। अंबाला मंडल ने रेलवे को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और अब ट्रेन के समय सारिणी और ठहराव को लेकर आगामी प्रक्रिया आरंभ हो गई है। मौजूदा समय में ट्रेन नंबर 20474 उदयपुर रोजाना शाम पांच बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:05 बजे सराय रोहिला पहुंचती है।

वहीं, रेलवे की संभावित समय सारिणी के अनुसार यह ट्रेन सराय रोहिला से सुबह लगभग 5:30 बजे रवाना होकर सुबह 9:15 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी और वापसी में ट्रेन नंबर 20473 चंडीगढ़ से दोपहर 3:45 बजे रवाना होकर शाम 7:40 बजे सराय रोहिला और अगले दिन सुबह 7:25 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

इस ट्रेन का ठहराव अंबाला कैंट सहित कुरुक्षेत्र, पानीपत और सोनीपत में भी होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार उदयपुर की तरफ से चंडीगढ़ जाने वाली चेतक एक्सप्रेस का ठहराव प्लेटफार्म 6-7 पर और चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए चलने वाली ट्रेन का ठहराव प्लेटफार्म एक पर हो सकता है।

श्रद्धालुओं को सुविधा

मौजूदा समय में चंडीगढ़ और अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। हालांकि रेलवे ने कुछ समय पहले ट्रेन के संचालन की योजना तैयार की थी, लेकिन वो सिरे नहीं चढ़ पाई। फिर श्रद्धालुओं से लगातार मिल रहे आग्रह के बाद उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिला के चंडीगढ़ तक विस्तार की योजना पर कार्य शुरु हुआ।

इस ट्रेन के संचालन से खाटूश्याम धाम जाने वाले श्रद्धालु रींगस जंक्शन तक आसानी से पहुंच सकेंगे जबकि यात्रियों को पहले इन जगहों पर जाने के लिए बसों का सहारा लेना पड़ रह था। वहीं सैलानी व अन्य यात्री झीलों की नगरी उदयपुर तक बिना किसी परेशानी के आवागमन कर सकेंगे। इस ट्रेन के संचालन से गुरुग्राम और रेवाड़ी जाने वाले यात्रियों को भी काफी फायदा होगा।

नाै ट्रेनों का हो रहा ठहराव

20978 वंदे भारत मौजूदा समय में अजमेर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 8 अन्य ट्रेनों का ठहराव दिल्ली सहित सब्जी मंडी और निजामुद्दीन की तरफ हो रहा है। इसमें ट्रेन नंबर 12312, 18310, 18102, 22452, 12058, 12688, 14332, 12926, 19308, 14218 एक्सप्रेस शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.