हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी: अब आसानी से पहुँच सकेंगे फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा

Haryana News : ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद को जोड़ने वाली मंझावली पुल परियोजना का काम फरीदाबाद साइड से आखिरी दोर में पहुंच चुका है। 

फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा को आपस में सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण इस परियोजना के तहत हो रहा है। इसके तहत, मंझावली में यमुना नदी पर लगभग 600 मीटर लंबे पुल का भी निर्माण किया गया है। वहीं, फरीदाबाद शहर से मंझावली पुल तक जाने वाली लगभग 20 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण किया गया है।

यूपी सरकार भी इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने में अब दिलचस्पी दिखा रही हैं और स्थानीय डीएम ने रोड़ की साइड का निरीक्षण कर उन किसानों से बातचीत की है, जिनकी जमीन सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की जानी है। ऐसे में उम्मीद जगी है कि यूपी में भी जल्द ही इस परियोजना पर काम शुरू होगा। लोगों को तभी इस परियोजना का लाभ मिल सकेगा, जब दोनों साइड काम पूरा होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.