हरियाणा: महिला वकील ने 7 साल के मासूम बच्चे को बेरहमी से पीटा, CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

Haryana News : ये घटना सेक्टर-70 स्थित एक सोसाइटी की है। महिला वकील के बेटे का सोसाइटी में रहने वाले बच्चे के साथ झगड़ा हो गया था। बच्चे ने अपनी मां को इसके बारे में बताया। इसके बाद महिला वकील ने बच्चे को लिफ्ट में ले जाकर गालियां देनी शुरु कर दी और मारपीट की।

घटना का अब CCTV वीडियो सामने आया है। पुलिस ने बच्चे के परिवार की शिकायत पर महिला वकील के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

पकड़कर लिफ्ट में ले गई

पुलिस के मुताबिक फरहान वारसी नाम की महिला वकील सोसाइटी में रहती है। उसका बेटा सोसाइटी में ही रहने वाले बच्चों संग खेल रहा था। बच्चों में आपस में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। बच्चे ने अपनी मां को झगड़े के बारे में बताया।

इसके बाद फरहान वारसी गुस्से में बच्चों के पास पहुंची। वहां जाकर उसने 2 बच्चों को गिरेबान से पकड़ लिया। इसके बाद उन्हें लिफ्ट के अंदर ले गई। वहां लेकर महिला ने बच्चे को गालियां दी और मारपीट भी की। इसके बाद दूसरे बच्चों ने घर जाकर अपने पेरेंट्स से घटना के बारे में बताया।

परिजनों ने CCTV चेक किए

परिवार के लोगों ने सोसाइटी में लगे CCTV कैमरे चेक किए। फुटेज में फरहान वारसी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करती हुई दिखी। 28 जुलाई को परिवार के लोगों ने बादशाहपुर थाने में घटना की शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद 1 अगस्त को फरहान वारसी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.