मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर लिखकर इसके बारे में जानकारी दी है। जिसमें सीएम ने लिखा है कि ….
पेरिस ओलंपिक के फाइनल में एंट्री करने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई थी। लेकिन अब कुछ ऐसा हुआ है जिससे सबकी आस टूट गई है। इसी के साथ ही अब विनेश फोगाट का सन्यास का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर विनेश ने लिखा है, बोली – कुश्ती जीत गई ,मैं हार गई ।
पेरिस ओलंपिक में डिसक्वालीफाई होने के बाद पहलवान विनेश फोगाट का कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया गया है।
विनेश बुधवार सुबह गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले से पहले 50kg वजन को कायम नहीं रख सकीं। विनेश ओलिंपिक में 50 kg कैटेगरी में खेल रही हैं।
सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि विनेश का वजन तय मानक से 100 ग्राम ज्यादा निकला है। कंपीटिशन के रूल्स के मुताबिक विनेश सिल्वर मेडल के भी योग्य नहीं रह जाएगी। इसके बाद 50 kg कैटेगरी में सिर्फ गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल दिया जाएगा।
इस संबंध में बुधवार शाम तक औपचारिक अनाउंसमेंट होने की संभावना है। इससे पहले मंगलवार को विनेश फोगाट का वजन तय मानक के हिसाब से था। हालांकि हर रोज मुकाबले से पहले यह वजन मेंटेन करना पड़ता है।
सूत्रों से जानकारी मिली है कि मंगलवार रात को ही विनेश को इस बात का पता चल गया था। जिसके बाद वह पूरी रात नहीं सोई और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए हरसंभव कोशिश की। जिसमें जॉगिंग, स्कीपिंग और साइकिलिंग शामिल है। हालांकि यह पर्याप्त साबित नहीं हुआ। भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि विनेश को थोड़ा और समय दिया जाए, लेकिन उनकी मांग नहीं सुनी गई।
विनेश पहले 53 kg भार वर्ग में लड़ती थी। यह पहली बार है कि वह 50 kg में मुकाबला लड़ रही हैं।
विनेश का बुधवार रात को करीब 10 बजे गोल्ड मेडल के लिए अमेरिका की रेसलर सारा एन हिल्डरब्रांट से फाइनल मुकाबला होना है।