Haryana News : विदेश जाने के सपने देख रहे दो युवक हुए ठगी का शिकार, 22.6 लाख रुपये गंवाए

सोनीपत में विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से 22.6 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। पीड़ितों को आरोपियों ने जाली वीजा भी थमा दिया था। आरोपियों ने युवकों को विदेश नहीं भेजा और रुपये वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ितों ने ठगी की शिकायत डीसीपी गोहाना को दी है। डीसीपी के आदेश पर थाना शहर गोहाना की पुलिस ने तीन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पानीपत के गांव देहरा निवासी राज सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव न्यात निवासी रिश्तेदार मुनीष कुमार की दुकान पर वह गोहाना गया हुआ था। इस दौरान उसकी मुलाकात गोहाना में वार्ड नंबर 13 निवासी शक्ति सिंह, आर्य नगर निवासी विकास व गांव दुभेटा निवासी दीपक श्योराण से हुई। शक्ति सिंह व विकास गैलेक्सी ऐक्सीज कोचिंग सेंटर चलाते थे। पीड़ित ने दोनों के सामने आस्ट्रेलिया में जाने की इच्छा जाहिर की।

दोनों ने दीपक श्योराण के पिता को उच्चे पद पर बताकर विदेश भेजने के झांसे में ले लिया। पीड़ित ने अपने दोस्त आर्य नगर निवासी गौरव को भी कनाडा में भेजने की इच्छा जाहिर की। आरोपियों ने दोनों को विदेश में भेजने के कुल 25 लाख रुपये खर्च बताया। ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 लाख रुपये और कनाडा के लिए 10 लाख रुपये में सौदा तय हो गया।

पीड़ितों ने 1 मार्च 2023 को गौरव के खाता से दीपक श्यौराण के खाता में यूपीआई राशि 90 हजार रुपये व 2 मार्च 2023 को 70 रुपये बैंक खाता में डाल दिए। उसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से दस्तावेज मांगे। 6 मई 2023 को शक्ति सिंह ने मुनीष कुमार को राज सिंह का वीजा अपने फोन में दिखाया और राज सिंह के दोस्त गौरव का वीजा भी जल्द ही लग जाने की बात कही।

इसके बाद 6 मई 2023 को शक्ति सिंह के कहने पर विकास के बैंक खाता 5 लाख रुपये की आरटीजीएस करा दी गई। 8 मई 2023 को दोबारा से एक लाख रुपये आरटीजीएस विकास के खाता में करवाई। 22 जून 2023 को मुनीष कुमार की दुकान पर 15 लाख रुपये नकद को शक्ति सिंह को दे दिए और शक्ति सिंह ने मुनीष कुमार को एक शपथ-पत्र दिया, जिसमें विदेश भेजने की जिक्र न कर राशि का लेनदेन बारे लिखवाया गया।

शपथ पत्र में दो गवाह जयदीप कुंडू व मंजीत पुनिया भी लिए गए। बकाया राशि 2.40 लाख रुपये काम होने के बाद देने पर सहमति हुई। 22 जून 2023 को आरोपियों ने वीजा की फोटो कॉपी मुनीष कुमार को दी व कहा कि ने ऑस्ट्रेलिया की टिकट करवा लो। दोस्त गौरव का वीजा भी जल्द ही आ जायेगा।

पीड़ितों ने टिकट करवाने से पहले अपना वीजा अम्बेसी में चैक करवाया तो वीजा फर्जी मिला। मनीष कुमार ने आरोपियों से सम्पर्क किया और 22.60 लाख रूपये वापिस देने की कही तो आरोपियों ने दो महीने का समय मांगा। अब आरोपी रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.