Haryana : पंजाब की फरीदकोट व श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट पर एचएसजीएमसी ने दिया अपना पूरा समर्थन

पंजाब की फरीदकोट व श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट पर एचएसजीएमसी अपना पूरा समर्थन दे रही है। इन दोनों सीटों पर पंथक प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं, इसलिए सिख कौम की संस्था होने के नाते हरियाणा कमेटी अपना भरपूर समर्थन दोनों प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए दे रही है। कमेटी प्रवक्ता कवलजीत अजराना ने गुरुवार को यह बात कही।

उन्होंने कहा कि फरीदकोट लोकसभा सीट पर शहीद बेअंत सिंह के बेटे भाई सरबजीत सिंह चुनाव मैदान में आए हैं। बेअंत सिंह ने अपने परिवार की जान की परवाह न करते हुए सिख कौम पर हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उसके कर्मों की सजा दी।

हालांकि उन्हें इसके अंजाम का पता था। आज सिख पंथ को अपने उस शहीद को सच्ची श्रंद्धाजलि देने का समय आया है। इसलिए वहां की जनता को भाई सरबजीत सिंह के पक्ष में मतदान करना चाहिए।  

अजराना ने कहा कि श्री खडूर साहिब लोकसभा सीट के प्रत्याशी अमृतपाल सिंह का समर्थन भी हरियाणा कमेटी ने किया है। अमृतपाल सिंह ने विदेश में उज्जवल भविष्य को त्याग कर पंजाब में पनप रहे नशे के कारोबार के खिलाफ आवाज बुलंद की।

उन्होंने पंजाब के युवा वर्ग को नशे से बचाने के लिए जो कार्य किया, उसके बदले में उन्हें जेल में बंद कर दिया गया। अब जनता को उनके समर्थन में आकर मतदान देने की जरुरत है, ताकि कौम विरोधी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दिया जा सकें। अमृतपाल सिंह ने लोगों को धर्म से जोड़ते हुए अमृतपान करवाने की जो मुहिम चलाई, उसकी जितनी भी सराहना की जाए, वह कम है। इसलिए कौम को उनके पक्ष में उतरना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.