नूंह में तनाव कम करने के लिए इंटरनेट पर प्रतिबंध, जलाभिषेक यात्रा को लेकर सतर्कता

इंटरनेट सेवाएं आज शाम 6 बजे से लेकर 22 जुलाई की शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। हरियाणा सरकार ने सुरक्षा के नजरिए से यह कदम उठाया है।

आपको बता दे कि पिछले साल 31 जुलाई में नूंह के दंगों में 7 लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में इस बार प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने 22 जुलाई 2024 को जिला नूंह में होने वाली ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी भी जारी की है।

हरियाणा सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में बताया गया कि नूंह जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान और सार्वजनिक शांति और शांति में गड़बड़ी पैदा होने की आशंका है। सार्वजनिक उपयोगिताओं में व्यवधान, क्षति की स्पष्ट संभावना है।

भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों के प्रसार के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग के कारण जिला नूंह में सार्वजनिक संपत्ति और सुविधाएं और सार्वजनिक कानून और व्यवस्था में गड़बड़ी न हो इसके लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है।

ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के दौरान भारी वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें अलवर से सोहना, गुरुग्राम जाने वाले भारी वाहन फिरोजपुर झिरका के अंबेडकर चौक से मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते केएमपी रेवासन होते हुए सोहना गुरुग्राम जाएंगे। जिन भारी वाहनों को जयपुर से नूंह आना है।

वह वाहन चालक मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते से केएमपी रेवासन होते हुए ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह आए। जिन भारी वाहनों को पुन्हाना से नूंह आना है। वे वाहन चालक ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह आए।

जिन भारी वाहनों को गुरुग्राम से नूंह आना है। वह वाहन चालक यात्रा संपन्न होने के बाद ही नूंह आए। तावडू से नूंह जाने वाले वाहन चालक यात्रा के बाद ही नूंह में प्रवेश कर सकेंगे। इसी तरह सोहना, गुरुग्राम से अलवर जाने के लिए केएमपी रेवासन से मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते अंबेडकर चौक फिरोजपुर झिरका होते हुए अलवर जा सकेंगे।

तावडू से अलवर जाने वाले वाहन चालक केएमपी रेवासन से मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते अंबेडकर चौक होते हुए फिरोजपुर झिरका से अलवर जा पाएंगे। पलवल, होडल, अलीगढ़ से अलवर जाना है। वह वाहन चालक केएमपी के रास्ते मुंबई एक्सप्रेसवे से अंबेडकर चौक होते हुए फिरोजपुर झिरका से अलवर जा पाएंगे। जिन भारी वाहनों को पलवल, होडल और अलीगढ़ से नूंह आना है। वे ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा समाप्त होने के बाद ही नूंह आ पाएंगे।

हरियाणा गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार नूंह में रविवार शाम 6 बजे से सोमवार 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। प्रशासन ने आदेश दिया है कि इस दौरान ज्यादा संख्या में मैसेज भेजने पर भी प्रतिबंध रहेगा। हालांकि कॉलिंग सेवाएं जारी रहेगी। उन पर कोई पाबंदी नहीं होगी।
 

Leave A Reply

Your email address will not be published.