झज्जर : गुमनामी का कफन ओढ़े मिला शव, हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

झज्जर के मुंडाहेड़ा-कोयलपुर रोड पर एक महिला का शव जली हालत में मिला हैं। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। शव को गांव के सरपंच ने देखा, जो सुबह से समय घूमने के लिए निकला था। शव को देखकर ऐसा लग रहा हैं जैसे हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करना का प्रयास किया गया हैं।

पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया हैं। मुंडाहेड़ा निवासी सतवीर ने पुलिस को शिकायत दी हैं कि वह गांव का सरपंच हैं। वह चार अप्रैल को मुंडाहेड़ा-कोयलपुर रोड पर घूमने के लिए गया था। जब वह गांव के नवीन के खेत के पास पहुंचा तो उसने देखा कि खेत के पास जली अवस्था में एक शव पड़ा हुआ हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा हैं, जैसे किसी ने हत्या कर शव को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया हैं। इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने सरपंच कि शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया हैं। शव महिला का है, जिसकी उम्र 23 साल के आसपास बताई जा रही है।

सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के डीसीपी डाक्टर अर्पित जैन, डीएसपी अनिल कुमार, थाना प्रभारी साल्हावास व उनकी टीम के अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया एफएसएल टीम ने जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शव जले होने के चलते उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।

अधिकारी के अनुसार

शव को कब्जे में लेकर शवगृह झज्जर में 72 घंटे के लिए रखवा दिया गया है। हर पहलु को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

जांच अधिकारी, एएसआई जगबीर सिंह 

Leave A Reply

Your email address will not be published.