करनाल से विधानसभा चुनाव लड़ने का पार्लियामेंट्री बोर्ड ही करेगा तय : सीएम नायब सैनी

हरियाणा में विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है। वहीं जब सीएम नायब सैनी से सवाल किया गया कि आप करनाल से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। तो उन्होंने कहा कि ये पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा, पार्लियामेंट्री बोर्ड ही मुझे कुरुक्षेत्र से करनाल लेकर आएं हैं। कोई विषय होगा तो वो ही इस पर विचार करेंगे।

कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

वहीं जब उनसे पूछा गया कि भर्ती रोको गैंग के खिलाफ यात्रा चल रही है, तो उस पर उन्होंने कहा कि भर्ती रोको गैंग कांग्रेस की तरफ से खड़ा किया गया एक षड्यंत्र है। वो नहीं चाहते कि बिना पर्ची और खर्ची के युवाओं को रोजगार मिले, वो उसमें बाधा बने हुए हैं। हम कोर्ट के अंदर लड़ाई लड़ते हैं और युवाओं को न्याय दिलाते हैं।

कांग्रेस अपने कार्यकाल में ना युवाओं को रोजगार दिया और अगर छोटा-मोटा रोजगार दिया वो भी भ्रष्टाचार के नाम पर दिया। वो झूठ बोलने का काम कर रही है, वो बताएं तो कि हमने किस आधार पर कितना रोजगार दिया है। आज बिना पर्ची और बिना खर्ची के रोजगार मिलता है तो कांग्रेस को दर्द होता है कि ऐसे कैसे युवाओं को रोजगार मिल रहा है। उनकी दुकानदारी बंद हो रही है, बीजेपी के प्रति विश्वास बढ़ा है। काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती है। 

अमृत काल का बजट है: सीएम

बजट पर सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का जो बजट अमृत काल का बजट है, देश की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं ऊपर ये बजट खरा उतरेगा। विकसित भारत की नींव रखने वाला ये बजट होगा। इससे देश के हर वर्ग को इस बजट से लाभ मिलने वाला है और देश आगे बढ़ने वाला है और ये देश को आगे बढ़ाने में मिल का पत्थर साबित होगा।

सीएम सैनी ने कहा कि करनाल के सम्मानित लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है। विधानसभा और लोकसभा में दो फूल खिलाए हैं, सरकार क्या-क्या काम कर रही है, उस पर चर्चा कर रहे हैं और कोई भाई-बहन कोई काम बोलता है तो उस विषय पर भी हम अधिकारी को बोलते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.