Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो बच्चों को रौंद दिया। इस हादसे में ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रुप से घायल है। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक और परिचालक दोनों फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह फरीदाबाद के डबुआ-पाली रोड पर शक्ति धर्मकांटा के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर ने सड़क पर खेल रहे भाई बहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में ढाई साल के अभी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी नौ साल की बहन काजल गंभीर रुप से घायल हो गई।
चालक मौके से फरार
इस घटना के बाद टैक्टर चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल काजल को आनन फानन में सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों के बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू करेगी।