खालिस्तानी कह सिख युवक पर ईंटों से किया हमला, कार्यवाही नहीं होने पर सिख समाज ने दी सड़कों पर उतरने की धमकी

सिख समाज के युवक पर धार्मिक टिप्पणी कर हमला करने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तार न होने पर सिख समाज में रोष है। इस मामले में बुधवार को हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने मंजी साहिब गुरुद्वारा में बैठक की। बैठक में कमेटी के प्रधान जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध पहुंचे। बैठक के दौरान फर्नीचर शोरूम संचालक सुखविंद्र सिंह की जान बचाने वाले राजू पाई को सिरोपा भेंट कर सम्मानित भी किया गया।

कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि यदि पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। यही नहीं, इस प्रदर्शन में केवल सिख समाज ही नहीं, बल्कि सभी समाज के लोग शामिल होंगे। कमेटी प्रधान जत्थेदार भूपेंद्र सिंह असंध ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों के कामों से भाईचारा बिगड़ने की कोशिश की जाती है। सिख समाज ऐसी कोशिश बिल्कुल भी नहीं होने देगा।

सिख समाज के युवक सुखविंद्र सिंह पर धार्मिक ठेस पहुंचाने की नियत से हमला किया गया है। यह काफी निदंनीय है। इस घटना से न केवल सिख समाज, बल्कि हर उस शांतिप्रिय व्यक्ति को ठेस पहुंची है जो देश व प्रदेश में भाईचारा कायम रखना चाहता है।

असंध ने कहा कि पुलिस ने हमले के बाद केस दर्ज करने में भी काफी देर करदी। यहीं  नहीं, इसमें हत्या के प्रयास की धारा नहीं जोड़ी है। कहा कि यदि जल्द ही यह धारा जोड़कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।  इस मौके पर उनके साथ जत्थेदार बलजीत सिंह दादूवाल भी मौजूद थे। 

यह है पूरी घटना

कैथल के करनाल रोड पर सोमवार रात के समय फर्नीचर शोरूम संचालक को खालिस्तानी कह उस पर ईंटों से हमला कर दिया। यह शोरूम संचालक सुखविंद्र सिंह रात के समय करनाल रोड से बस स्टैंड की तरफ जा रहा था, तो रेलवे फाटक के पास दो युवकों ने उसे ईंटे मार दी।

ईंटे मारने के बाद युवक मौके से ही भाग गए। हमले के बाद शोरुम संचालक सुखविंद्र सिंह बूरी तरह से घायल हो गया। इसके बाद उसे जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया थी। पीड़ित युवक का इलाज तारी है। पुलिस ने आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी गठित कर दी। इसके साथ ही आरोपियों की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपये के ईनाम देने की भी घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.