हरियाणा में खेल कोटा भर्ती रद्द, खिलाड़ियों को लगा बड़ा झटका

हरियाणा में खिलाड़ियों के लिए विभिन्न विभागों में तृतीय श्रेणी के 447 पदों पर नौ मार्च को निकाली गई भर्ती को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने रद्द कर दिया है। खेल कोटे के तहत आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्स पर्सन (ओएसपी) और एलिजिबल स्पोर्ट्सपर्सन (ईएसपी) के लिए फिर से आवेदन मांगे जाएंगे।

वहीं, प्रदेश सरकार ने सभी विभागों से तृतीय श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी मांगी है ताकि इन्हें भरा जा सके। मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि जिन विभागों ने ग्रुप-सी के पदों पर भर्ती के लिए औपचारिक मांग अपलोड नहीं की है, वे तत्काल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पोर्टल पर मांग अपलोड करें।  

पंचकूला में चल रही सिपाहियों की पीएमटी 

हरियाणा पुलिस में पुरुष सिपाही सामान्य डयूटी के 5 हजार पदों के लिए शारीरिक जांच (पीएमटी) का काम जारी है। पंचकूला में चल रही पीएमटी के लिए पहले चरण में 23 जुलाई तक छह गुणा उम्मीदवार बुलाए गए हैं।

एचएसएससी चेयरमैन हिम्मत सिंह का कहना है कि कुल आठ गुणा उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि  रोजाना पांच-पांच हजार युवाओं की शारीरिक जांच होगी। इसके बाद महिला सिपाही की पीएमटी का शेड्यूल जारी किया जाएगा। 

हाईकोर्ट ने दिया शिफ्ट अटेंडेंट की भर्ती का रिकॉर्ड को सील करने के आदेश

वहीं हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की शिफ्ट अटेंडेंट की भर्ती में अनुभव प्रमाणपत्र के नंबर नहीं देने के खिलाफ एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने इस भर्ती का रिकार्ड सील कर हाई कोर्ट में समन भेज दिया है।

इस मामले में जींद निवासी आनंद ने अपने वकील विक्रम श्योराण के माध्यम से याचिका दायर करते हुए भर्ती में अनुभव प्रमाण पत्र के नंबर नहीं देने और भर्ती के बीच मानदंड बदलने का आरोप लगाया है। इस पर हाई कोर्ट ने आदेश दिया कि संपूर्ण चयन प्रक्रिया का रिकॉर्ड तुरंत सील कर दिया जाए, भले ही उससे संबंधित रिकार्ड किसी अन्य विभाग के पास रखा हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.