स्टार मिस टीन कॉन्टिनेंट इंडिया 2024: हरियाणा की शाम्भवी ने जीता खिताब, अब स्पेन में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व
हरियाणा की छोरियां सच में छोरों से किसी भी मामले में कम नहीं है। एक तरफ हरियाणा की धाकड़ छोरी पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पंचकूला की रहने वाली शाम्भवी ने स्टार मिस टीन कॉन्टिनेंट इंडिया 2024 बनकर देश का नाम ऊंचा किया है। शाम्भवी सिर्फ 15 साल की है।
शाम्भवी ने जयपुर में आयोजित देश की सौंदर्य प्रतियोगिता में ये उपलब्धि हासिल की है। शाम्भवी का अगला लक्ष्य स्पेन में आयोजित होने वाली सौंदर्य प्रतियोगिता इंटरनेशनल मिस टीन कॉन्टिनेंट 2024 है।
दसवीं कक्षा की छात्रा हैं शाम्भवी
शाम्भवी पंचकूला के आर्मी पब्लिक स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा हैं। लेकिन महज 15 साल की उम्र में ही उन्होंने देश में परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है। शाम्भवी ने बताया कि इस सौंदर्य प्रतियोगिता (पेजेंट) के बारे में उन्हें इंटरनेट पर सर्च करते हुए पता लगा। इसके बाद उन्होंने अपनी मां से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने की इच्छा जताई। बेटी की खुशी के लिए मां ने सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए आवेदन करवाया। इसके बाद शाम्भवी ने अपनी प्रतिभा के बूते मिस टीन कॉन्टिनेंट इंडिया-2024 का ताज अपने सिर पर सजाने की कामयाबी हासिल की।
प्रतियोगिता के हर राउंड ने जगाया विश्वास
शाम्भवी ने बताया कि मिस टीन कॉन्टिनेंट इंडिया 2024 प्रतियोगिता में तीन राउंड जीतने के बाद वो अंतिम राउंड में पहुंची और फिर पेजेंट का ताज अपने सिर पर सजाया। उन्होंने बताया कि शुरुआती हर राउंड में जीत मिलने पर उनमें विश्वास जगा कि वो अगला राउंड भी जीत सकती हैं। इस भरोसे के साथ उन्होंने हर राउंड को सफलता से पार करते हुए मिस टीन कॉन्टिनेंट इंडिया के ताज को हासिल किया।
शाम्भवी को फैशन इंडस्ट्री में दिलचस्पी
शाम्भवी ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि उन्हें बचपन से खुद ड्रेस को तैयार करने का शौंक रहा है। शाम्भवी की दिलचस्पी देख मां ने भी एक दिन कह दिया कि उन्हें फैशन डिजाइनर बनना चाहिए। ये वाक्या उस समय का है जब शाम्भवी 8 साल की उम्र में अपनी गुड़िया के लिए क्ले से ड्रेस बना बना रही थी। मां की इस बात को सुनकर उन्होंने इस फील्ड के बारे में इंटरनेट पर काफी कुछ सर्च किया और फिर फैशन डिजाइनर बनने का फैसला किया।
परिवार में हर सदस्य की अलग फील्ड
शाम्भवी की मां एजुकेशनिस्ट हैं, जो लंबे समय तक पारिवारिक जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन करने के साथ-साथ स्पेशल चाइल्ड को शिक्षित करती आई हैं। इसके अलावा अन्य सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रही हैं। शाम्भवी के पिता राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय हैं और बहन परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ा रही हैं। अब शाम्भवी के भी कई लक्ष्य हैं, जिनमें एक फैशन डिजाइनिंग और उससे पहले इसी साल स्पेन में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल मिस टीन कॉन्टिनेंट सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत हासिल करना है।