10 मिनट में पहुंचने की बात कहकर काटा फोन, फिर असिस्टेंट मैनेजर की मिली लाश

Haryana News: हरियाणा के रोहतक में गोल्ड लोन कंपनी के असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर की मौत हो गई। मैनेजर का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक सुसाइड के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं।

3 बहनों का इकलौता भाई था मृतक 

मृतक की पहचान महेंद्रगढ़ के कलवाड़ी गांव निवासी 25 वर्षीय कपिल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक कपिल अविवाहिता था और 3 बहनों का इकलौता भाई था। कपिल एक गोल्ड लोन कंपनी में असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर था और वह कलानौर कस्बे के बसाना रोड पर एक मकान में कमरा किराए पर लेकर रहता था। 

6 लोगों के साथ किराए पर रहता था कपिल 

पुलिस के मुताबिक कपिल जिस मकान में रहता था, यहां 6 लोग रहते थे। कपिल के साथ रहने वाला युवक सोमवार सुबह ही ब्रांच चला गया था  और अन्य लोग अपने- अपने घर गए हुए थे। घटना के समय कपिल कमरे में अकेला था।

बॉस से कहां- 10 मिनट में आ रहा हूं 

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह जब कपिल ब्रांच में नहीं आया तो मैनेजर ने 9 बजकर 40 मिनट पर उसे कॉल की थी। कपिल ने ब्रांच मैनेजर को कहा था कि वह 10 मिनट के अंदर ब्रांच में आ रहा है, लेकिन वह ब्रांच में नहीं पहुंचा। ब्रांच मैनेजर ने कपिल का इंतजार करने के बाद दोबारा उसे कॉल की, लेकिन कपिल ने कॉल नहीं उठाई। 

कमरे में फंदे से लटकी मिली लाश 

इसके बाद ब्रांच मैनेजर ने कपिल के साथ रहने वाले युवक को उसे बुलाने के लिए भेजा। मगर जब युवक कपिल के कमरे में पहुंचा तो उसकी लाश फंदे से लटकी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। साथ ही परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.