हरियाणा के नूंह में हुआ दर्दनाक हादसा, एक्सीडेंट में हुई 3 दोस्तों की मौत

हरियाणा के नूंह जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। यह हादसा गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नसीरबास में रविवार सुबह हुआ। जहां एक ओवलोड डंपर ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार में सवार तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर डंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान रोहन, रोहित निवासी सुलतानपुरी दिल्ली और जितेन्द्र निवासी सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चालक व क्लीनर के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डंपर ने मारी कार को टक्कर

जानकारी के अनुसार 22 से 26 वर्षीय तीन दोस्त जिनमें जितेन्द्र निवासी सोनीपत, नितिन और रोहन सुलतानपुरी दिल्ली के रहने वाले यूपी नंबर की एक कार में सवार होकर अलवर के रामगढ़ स्थित अपने मामा के यहां मिलने जा रहे थे। वो जब सुबह फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव नसीरबास के करीब पहुंचे। तभी फिरोजपुर झिरका की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर ने कार को टक्कर मार दी।

 मौके पर तीनों की मौत

टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के दौरान कार के परखच्चे उड़ गए। जिसे देखकर लोगों की रूह कांप उठी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। आसपास के ग्रामीण हादसे की आवाज सुनकर बाहर निकले तो कार में फंसे तीन युवक दम तोड़ चुके थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.