अंबाला में जन्मीं जुड़वा बच्चियां, दो शरीर पर एक है दिल

हरियाणा के अंबाला में बड़ा दुर्लभ मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया है। मां की कोख से पैदा हुईं जुड़वा बच्चियों के सिर, मुंह, हाथ और पैर अलग हैं, लेकिन दिल और धड़कन एक ही है। यह दुर्लभ मामला अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल में वीरवार देर रात को हुई महिला की नॉर्मल डिलिवरी के दौरान देखने को मिला।

छावनी के हुड्डा सेक्टर-34 में किराये पर रहने वाली शकुंतला के गर्भ में पल रही दो बच्चियां जुड़वा लग रही थी, लेकिन डिलिवरी के बाद डाक्टरों ने उन्हें बाहर निकाला तो दोनों बच्चियों की छाती, पेट जुड़े हुए थे। यह देख डाक्टरों की टीम भी हैरान रह गई। 

डॉक्टरों के मुताबिक अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट से पता चला था कि दोनों बच्चियों का एक ही दिल है। डॉक्टरों ने बच्चियों को पहले तो निक्कू वार्ड में रखा। बिगड़ती हालत को देखते हुए रात को ही चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया था, लेकिन वहां डॉक्टरों ने दोबारा अंबाला ही रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों बच्चियां स्वस्थ हैं। डॉक्टरों की मानें तो यह दुनिया में गिने-चुने मामलों में से एक है।

पंजाब के अमृतसर में हैं ऐसे जुड़वा भाई

बता दें कि पंजाब के अमृतसर में कुछ इस तरह ही शरीर से जड़े जुड़वा भाई सोहन और मोहन हैं। दोनों भाई जन्म से ही शरीर से आपस में जुड़े हुए हैं। उनके सिर, मुंह और हाथ अलग-अलग हैं लेकिन पैर दोनों के दो ही हैं। 

लोगों के लिए आइकन हैं सोहन-मोहन

जुड़वा भाई सोहन व मोहन को पंजाब सरकार ने सरकारी नौकरी दी। वह दोनों दिव्यांगों के लिए आइकन हैं। सोहन व मोहन पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में काम करते हैं, लेकिन उन्हें एक व्यक्ति का ही वेतन मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.