सावधान! Kidney Cancer बन रहा जानलेवा, जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाय

Kidney Cancer : किडनी कैंसर ( Kidney Cancer) की बीमारी इन दिनों देश सहित दुनिया में लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में आई एक रिसर्च के अनुसार साल 2040 तक Kidney Cancer मौत की सबसे बड़ी वजह बन जाएगी।

इसलिए किडनी हेल्थ ( Kidney Health) पर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है। जानिए की Kidney Cancer के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं और इनसे कैसे बचा जा सकता है:

सबसे पहले तो जान लीजिए की क्या होता है Kidney Cancer

दरअसल, Kidney Cancer किडनी यानी कि गुर्दा से शुरू होता है। ये दिखने में मुट्ठी के बराबर सा होता है। ये रीढ़ की हड्डी के दोनों ओर ही मौजूद होता है।

बढ़ती उम्र के लोगों में और जवानों में रिनल सेल कार्सिनोमा एक किडनी कैंसर का ही टाइप है। इसके अलावा छोटे छोटे बच्चों में विलंस ट्यूमर होने की संभावना ज्यादा होती है।

किडनी कैंसर ( Kidney Cancer) होने के ये होते हैं शुरुआत के लक्षण

  • बार बार बुखार आना
  • वाशरूम जाते समय ब्लड आना
  • शरीर में थकान बनी रहना
  • बेवजह कमर में दर्द बने रहना
  • अनीमिया का शिकार हो जाना

कौन से ऐसे लोग होते हैं जिन्हें किडनी कैंसर ( Kidney Cancer) होने की समस्या बढ़ी रहती है

जो लोग अधिक मात्रा में स्मोकिंग करते हैं उन्हें किडनी कैंसर का खतरा ज्यादा होता है। ओबेसिटी के शिकार लोगों के अलावा ओवर वेट से जूझ रहे व्यक्ति को Kidney Cancer का खतरा अधिक रहता है। हाइ ब्लड प्रेशर के मरीजों को भी सर्तक रहना चाहिए, क्योंकि इन्हें भी Kidney Cancer का खतरा ज्यादा रहता है।

Kidney Cancer से बचाव के लिए क्या क्या किया जा सकता है

किडनी कैंसर से बचने के लिए अपने बॉडी वेट को मेंटेन करें, ब्लड प्रेशर चेक करते रहें और अगर हाई रहता है तो डॉक्टर से पूंछकर दवा खाना शुरू करें। रोजाना व्यायाम करें। केमिकल युक्त चीजों का सेवन कम करें और स्किन में भी ऐसे प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल को कम कर दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.