गंदे गैस से लेकर झूठे बर्तनों को साफ करने के लिए महिलाएं स्पॉन्ज या स्क्रब का यूज करती हैं। लेकिन आप भी अगर उन महिलाओं में से हैं जो महीनों तक किचन में एक ही स्क्रब का इस्तेमाल करती रहती हैं तो अलर्ट हो जाएं, ऐसा करके कहीं ना कहीं आप अनजाने में अपने साथ अपने परिवार की सेहत को भी बड़े जोखिम में डाल रही हैं।
आपकी थोड़ी सी कंजूसी आपके पूरे परिवार की सेहत पर भारी पड़ सकती है। जी हां, कई महिलाएं इस बात से अनजान रहती हैं कि स्क्रब का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं, जो व्यक्ति की सेहत के लिए बड़ा खतरा पैदा करते हैं।
कई शोध यह बताते हैं कि महीनों तक एक ही स्पंज से बर्तन साफ करने से स्पंज में भोजन के कण कई दिन तक चिपके रहते हैं। ये भोजन के कण जब सड़ने लगते हैं तो उसमें कई तरह के बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। जो हाथों से होते हुए शरीर के भीतर पहुंचकर व्यक्ति को बीमार बनाते हैं।
दरअसल, एक ही स्पॉन्ज से लगातार महीनों तक बर्तन धोने से उसमें ई कोलाई, जलीय जीवाणु भारी मात्रा में पनपने लगते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ये हर समय गीले रहते हैं और लोग इन्हें जल्दी नहीं बदलते हैं।
महीनों तक एक ही स्पॉन्ज इस्तेमाल करने से सेहत को खतरा
फूड पॉइजनिंग
स्क्रब में उपस्थित बैक्टीरिया जैसे साल्मोनेला, ई। कोलाई, और स्टैफिलोकोकस ऑरियस फूड पॉइजनिंग का कारण बन सकते हैं। जिससे व्यक्ति को उल्टी, दस्त, पेट दर्द, और बुखार की समस्या हो सकती है।
त्वचा में जलन और संक्रमण का कारण
किचन में गंदे स्पंज का यूज करने के बाद अच्छी तरह हाथ न धोने से त्वचा में जलन, चकत्ते, या यहां तक कि बैक्टीरिया या फंगल संक्रमण तक का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में अगर आपके हाथ में पहले से ही कोई चोट या खरोंच हो तो ये खतरा बढ़ सकता है।
श्वसन संबंधी समस्याएं
स्क्रब में उपस्थित बैक्टीरिया सांस लेने पर फेफड़ों में प्रवेश करके सांस से जुड़ी समस्याएं जैसे ब्रोंकाइटिस और निमोनिया का कारण बन सकते हैं।
कब बदलें किचन का स्क्रब
बता दें, किचन का स्क्रब प्रत्येक 2 से तीन सप्ताह में बदल देना चाहिए। ऐसा ना करने पर बैक्टीरिया की वजह से व्यक्ति को कॉन्टेमिनेशन और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
किचन के ये स्क्रब ज्यादातर समय गीले रहते हैं, इनमें भोजन के छोटे-छोटे कण फंसे रहने से रोगजनकों के फैलने का रिस्क बना रहता है। जब भी आप बर्तन साफ करें, इन्हें भी अच्छी तरह से साफ करें। स्क्रब को गीला या गंदा ना छोड़ दें। आप स्क्रब को बैक्टीरिया फ्री और सूखा रखने के लिए धूप में सूखा सकती हैं।