जायफल के पेस्ट से भगाये बच्चे का सर्दी-जुकाम, तुरंत मिलेगा आराम

बच्चे को हल्का-फुल्का सर्दी-जुकाम, नाक बहने की समस्या हो रही है तो उसे जायफल की मदद से ठीक किया जा सकता है। जानें कैसे करें सर्दी-जुकाम में जायफल का इस्तेमाल।

सर्दी-जुकाम होने पर बच्चे को ऐसे दें जायफल

  • बच्चे को सर्दी-जुकाम हो गया है, नाक बह रही है या कफ जमकर सीने से घर्र-घर्र की आवाज आ रही है। इन सारी सिचुएशन में जायफल को लेकर किसी पत्थर की चौकी पर पानी डालकर घिस लें। जायफल की बहुत थोड़ी मात्रा पानी मिलाने पर ज्यादा हो जाएगी।
  • अब इस जायफल के पेस्ट को चुटकियों से लेकर बच्चे के तलवे और सीने पर रात को सोने से पहले लगा दें।
  • ध्यान रहे कि जायफल की बहुत ज्यादा मात्रा नहीं लेनी है। आधा चम्मच से भी कम पेस्ट होना चाहिए। जिसे सीने और पैर दोनों जगह लगाने के काम में लें।
  • जायफल लगाने से बच्चे को गर्माहट मिलती है और सर्दी-जुकाम की समस्या में राहत मिलती है।

बच्चे को जायफल से होने वाले फायदे

  • जायफल सर्दियों में बच्चों को खिलाना फायदेमंद होता है। इससे बच्चों को राहत मिलती है और वो शांत रहते हैं।
  • सर्दी-जुकाम से राहत मिलने के साथ बच्चे आराम से सो पाते हैं। जिससे उन्हें ठीक होने में मदद मिलती है।
  • बच्चे में होने वाली गैस और कोलिक जैसी परेशानियों में जायफल खिलाने से बच्चे को राहत मिलती है। पेट को आराम मिलता है और बच्चा शांत हो जाता है।
  • बच्चे के कमजोर डाइजेशन सिस्टम को जायफल की मदद से ठीक किया जा सकता है। पेट में दर्द, डायरिया, अपच होने पर बच्चे को बहुत थोड़ी मात्रा में जायफल दें। इससे इनडाइजेशन की समस्या खत्म होगी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.